विक्की कौशल आज कल अपनी शादी को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। विक्की अपनी शादी के खुशियां मनाई ही रहे थे कि अब उन पर आफत का पहाड़ टूट पड़ा है।
फर्जी नंबर की बाइक से बढ़ी मुश्किलें
दरअसल बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और सारा अली खान की जोड़ी इन दिनों मध्य प्रदेश के इंदौर में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। इसी दौरान एक सीन में विक्की को बाइक पर बैठकर सारा को घूमाना था। सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान विक्की बाइक पर सारा को बैठाकर ले जाते हैं, लेकिन जब शूटिंग का वीडियो वायरल हुआ तो इस पर बड़ा विवाद हो गया। विक्की पर आरोप है कि उन्होंने फिल्म ‘लुका-छिपी 2’ की शूटिंग के दौरान नकली नंबर की गाड़ी का इस्तेमाल किया था। वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर आरटीओ तक का कहना है कि फिल्म निर्माताओं ने गैर-कानूनी काम किया है। इसलिए मामले में विस्तार से जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले एक व्यक्ति जय सिंह यादव द्वारा अभिनेता विक्की कौशल के खिलाफ एक फिल्म के सीक्वेंस की शूटिंग के बीच में अपने बाइक के पंजीकरण नंबर का अवैध रूप से इस्तेमाल करने के लिए शिकायत दर्ज कराई गई है। हालांकि, पुलिस ने यह भी दावा किया कि फिल्म सीक्वेंस में अभिनेता द्वारा इस्तेमाल की गई नंबर प्लेट पर लगे बोल्ट के कारण यह सारी गलतफहमी हुई थी, यह बताते हुए कि दोपहिया वाहन का नंबर शिकायतकर्ता का नहीं बल्कि फिल्म के ही प्रोडक्शन हाउस का है।
फिल्म के प्रोडक्शन से जुड़े हर्ष दवे द्वारा यह स्पष्ट किया गया, “कौशल द्वारा फिल्म की शूटिंग के लिए जिस बाइक का इस्तेमाल किया गया है, उसका नंबर 1872 है। दरअसल इस नंबर प्लेट को लगाने के लिए इस्तेमाल किए गए बोल्ट को नंबर 1 ही पर कड़ा किया गया था और जिसकी वजह से वह नंबर 4 सा दिखाई दे रहा है। बोल्ट के कारण संख्या यह 4872 प्रतीत हो रही है।
शूटिंग के दौरान इंदौर में विक्की सारा को देखने उमड़ी भीड़
फिल्मी सितारों को अपने शहर इंदौर में देखकर वहां के लोग भी काफी एक्साइडेट नजर आ रहे हैं। विक्की और सारा स्टारर फिल्म ‘लुक्का-छुपी 2’ की शूटिंग खास सीक्वेंस इंदौर में शूट किया जा रहा है। फिल्म की शूटिंग शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में की जा रही है। जिसमें मुख्य तौर पर सराफा ,राजवाड़ा, बड़ा रावला, छतरीपुरा सहित अन्य क्षेत्र शामिल है। शूटिंग के दौरान अपने पसंदीदा अभिनेता की एक झलक पाने के लिए फैंस हर रोज शूटिंग वाली जगहों पर पहुंच रहे हैं।