क्या गदर की ‘सकीना’ को मिल गया सच्चा प्यार? शादी की खबरों पर अमीषा पटेल ने कही ये बात

Shilpi Soni
3 Min Read

अभिनेत्री अमीषा पटेल ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैसल पटेल को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक पोस्ट साझा की थी। जब से ही दोनों के रिश्ते पर सवाल उठना शुरू हो गए थे। हालांकि इन अफवाहों को हवा तब मिली जब फैसल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अमीषा पटेल को प्रपोज किया और कुछ समय बाद इस ट्वीट को डिलीट कर दिया। इन अफवाहों को विराम देते हुए अमीषा पटेल ने एक इंटरव्यू में दोनों के रिश्ते का सच बताया है।

 

अमीषा ने बताया, फैसल ने क्यों किया प्रपोज?

अमीषा पटेल ने कहा कि फैसल दिवंगत नेता अहमद पटेल के बेटे हैं और मैं भी एक नेता की बेटी हूं। यही वजह है कि मैं और फैसल एक दूसरे को बहुत पहले से जानते हैं। हम अच्छे दोस्त हैं। उनकी बहन भी मेरी काफी अच्छी दोस्त हैं। उन्होंने ने ट्विटर पर प्रपोजल वाला मैसेज मजाक के तौर पर किया था। मैं सिंगल हूं और सिंगल खुश हूं।

अमीषा पटेल ने आगे कहा, ‘हम दोनों पॉलिटिकल बैकग्राउंड से आते हैं। मेरे दादा, बैरिस्टर रजनी पटेल ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ काम किया था। जबकि फैसल के पिता अहमद पटेल ने सोनिया गांधी के साथ। हमारे परिवार एक-दूसरे को तीन पीढ़ियों से जानते हैं। यही वजह है कि मैं फैसल के पिता अहमद अंकल के बहुत करीब थी। फैसल और मेरे कई दोस्त भी कॉमन हैं।’

क्या भविष्य में शादी करेंगी अमीषा?

अमीषा ने यह भी कहा कि मैं सिंगल हूं और भविष्य में शादी करने का मेरा कोई विचार नहीं है। मेरा मानना है कि रिलेशनशिप में आने के बाद आप इमोश्नली बहुत ज्यादा एग्जॉस्ट हाे जाते हो। इन सबके के लिए मेरे पास समय नहीं है।

 वही, अगर अमीषा पटेल के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री इस वक्त सनी देओल के साथ फिल्म ‘गदर-2 ‘ के सिक्वेल की शूटिंग कर रही हैं।

सुपरहिट रही थी गदर

गदर साल 2001 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल थी। इस फिल्म की कहानी 1947 के तरफ भारत के बंटवारे पर आधारित थी। बंटवारे में सकीना (अमीषा पटेल) और तारा (सनी देओल) बिछुड़ जाते हैं। फिल्म ने उस वक्त कमाई के रिकॉर्ड बनाए थे। फिल्म के गाने भी तब लोगों को खूब पसंद आए थे। ऐसे में जब फिल्म के सीक्वल का ऐलान हुआ है तो इससे लोगों को काफी उम्मीदें रहेंगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *