बाॅलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर का रिश्ता किसी से छुपा नहीं है। दोनों एक दूसरे की फैमिली के साथ भी समय बिताते नजर आते हैं। ये बॉन्ड उनके फैंस को भी खूब पसंद आता है।
हाल ही में आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर के साथ मुंबई से दूर अफ्रीका में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया। दोनों ने यहां क्वालिटी टाइम स्पेंड किया। अब आलिया भट्ट ने इस वेकेशन से खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं।
इस पोस्ट में के जरिए आलिया ने रणबीर कपूर की फोटोग्राफी भी दिखाई है। सुंदर नजारे वाली तस्वीरें में आलिया का क्यूट लुक देखने को मिला। इस पोस्ट में आलिया ने पहली बार रणबीर को ‘बॉयफ्रेंड’ बताया है।
तस्वीरों की बात करें तो एक में वह कैमरे की ओर देख रही हैं तो एक तस्वीर में वह मुस्कुरा रही हैं। एक अन्य में वह दूसरी ओर देखते हुए पोज दे रही हैं। इन तस्वीरों के साथ चुलबुली आलिया ने लिखा-अपने बॉयफ्रेंड की फोटोग्राफी स्किल्स को आजमाते हुए।’
काम की बात करें तो रणबीर और आलिया अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगे। ये पहला मौका है जब दोनों की जोड़ी बड़े पर्दे पर दिखें। फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय समेत कई स्टार्स हैं।
फिल्म इस साल 9 सितंबर को रिलीज होगी। इसके अलावा आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘आरआरआर’ को लेकर भी बिजी चल रही थीं। हालांकि कोरोना व ओमिक्रॉन के चलते एसएस राजामौली की फिल्म ‘RRR’ की रिलीज डेट को एक बार फिर टाल दिया गया है।
View this post on Instagram
आलिया संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी और करण जौहर की तख्त और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगी। वहीं रणबीर शमशेरा, एनिमल जैसी फिल्मों में काम कर रहे हैं।