कौन हैं श्रीकांत बोला, जिनकी बायोपिक में नजर आएंगे राजकुमार राव?

Shilpi Soni
4 Min Read

बॉलिवुड इंडस्ट्री में बीते काफी समय से बायॉपिक का दौर चल रहा है। हर साल कई बायॉपिक रिलीज हो रही हैं और लोग इन्हें पसंद कर रहे हैं। अब ऐक्टर राजकुमार राव नेत्रहीन उद्योगपति श्रीकांत बोला पर बन रही फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म निर्माताओं ने गुरुवार को ये जानकारी दी। इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी कर रहे हैं और इसका निर्देशन तुषार हीरानंदानी कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजकुमार राव जिन का किरदार निभाने वाले हैं, वह श्रीकांत आखिर है कौन?

श्रीकांत के बारे में आगे बात करने से पहले उनकी बायोपिक पर बात करते हैं। उनकी प्रेरक कहानी को स्क्रीन पर दर्शाने के लिए सुमित पुरोहित और जगदीप सिद्धू द्वारा इसकी स्क्रिप्ट तैयार की गई है। इस फिल्म की शूटिंग जुलाई 2022 में शुरू की जाएगी।

प्रेरक कहानी के साथ-साथ अद्भुत व्यक्तित्व के बारे में बात करते हुए टी-सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन भूषण कुमार ने कहा, “श्रीकांत बोला की कहानी मुश्किलों से लड़कर आगे बढ़ने की कहावत को पूरा करती है। जन्म से ही उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़। इसके बावजूद उन्होंने अपने सपनों के बीच किसी चीज को आने नहीं दिया। उनके सपनों का सफर वास्तव में बहुत ही प्रेरणादायक है।”

कौन हैं श्रीकांत बोला?

Success Story Of Srikant Bolla - बिना आंखों के ही 23 साल की उम्र में खड़ी  कर दी 80 करोड़ की कंपनी - Amar Ujala Hindi News Live

 

आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव के रहने वाले श्रीकांत बोला ने कई कठिन परिस्थितियों और चुनौतियों का सामना किया है। श्रीकांत जन्म से ही नेत्रहीन हैं, और उनके माता-पिता बहुत ही गरीब और अशिक्षित थे। उन्हें जन्म से ही कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। 10वीं कक्षा पास करने के बाद साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई करने के लिए उन्हें लंबे समय तक राज्य के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी थी।

इसके बाद श्रीकांत ने ना सिर्फ अच्छे नंबरों से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी की, बल्कि वह अमेरिका के मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पढ़ाई करने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय नेत्रहीन छात्र बने। एक दमदार और अग्रिण दूरदर्शिता के साथ वे दृढ़ता से इस चीज को मानते हैं कि अपने विजन को पूरा करने के लिए देखने की शक्ति से ज्यादा दिमाग की जरूरत होती है।

राजकुमार राव ने हाल ही ने टीसीरीज के प्रोडक्शन तले एक बायोपिक साइन की है। जिसका निर्देशन तुषार हीरानंदानी करेंगे, राजकुमार राव की ये फिल्म मशहूऱ बिजनेसमैन श्रीकांत बोला का रोल प्ले करेते दिखेंगे। श्रीकांत बोला आंध्र प्रदेश के मछलीपटनम के एक छोटे से गांव सीतारामपुरम के रहने वाले हैं, वो जन्म से ही नेत्रहीन हैं।

जानिए क्यों इस फिल्म के लिए राजकुमार ने किया ‘हां’?

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए राजकुमार राव कहते हैं, “श्रीकांत बोला प्रेरणास्त्रोत हैं। इस तरह के एक प्रेरक व्यक्तित्व की भूमिका निभाना वास्तव में मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है। इतनी कठिनाइयों का सामना करने के बावजूद फीनिक्स की तरह बढ़ते रहे। मैं श्रीकांत के किरदार को निभाने को लेकर बेहद उत्सुक हूं।  इस तरह के प्रेरक प्रोजेक्ट के साथ भूषण सर के साथ एक बार फिर से काम करने को लेकर बेहद खुशी हो रही है।”

Share This Article