हाल ही में खबर आई थी कि टीवी सिनेमा और टीवी एक्टर गश्मीर महाजनी जल्द ही सीरियल ‘इमली’ को हमेशा के लिए अलविदा कहने वाले हैं। ऐसे में सुंबुल तौकीर खान और मयूरी देशमुख स्टारर शो के लिए नए आदित्य की खोज शुरू कर दी गई थी।
चंद रोज पहले ही दावा किया जा रहा था कि आदित्य कुमार त्रिपाठी के किरदार के लिए मेकर्स ने टीवी एक्टर राघव तिवारी को अप्रोच किया है। इसी बीच एक और टीवी एक्टर का नाम सीरियल इमली से जुड़ गया है।
ताजा मिल रही जानकारी की मानें तो टीवी एक्टर मनस्वी वशिष्ठ को आदित्य के रोल के लिए फाइनल कर लिया गया है। टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट की मानें तो मनस्वी वशिष्ठ के नाम पर मेकर्स ने मुहर लगा दी है।
सूत्रों की मानें तो सीरियल इमली में जल्द ही आदित्य पगडंडिया से गायब हो जाएगा। पूरा त्रिपाठी परिवार और इमली आदित्य की तलाश में जुट जाएगा।
कुछ समय बाद मनस्वी वशिष्ठ आदित्य बनकर सीरियल इमली में धमाकेदार एंट्री करेंगे। बता दें वशिष्ठ आदित्य इससे पहले सीरियल इश्क में मर जावां 2 में नजर आए थे।
इस शो में वशिष्ठ आदित्य ने निगेटिव किरदार निभाया था। हालांकि वशिष्ठ आदित्य ने अब तक सीरियल इमली में काम करने को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।