कुछ कुछ होता है’ में काजोल ने क्यों लगाया था हेयरबैंड? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Ranjana Pandey
4 Min Read

करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ साल 1998 में रिलीज हुई थी और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट साबित हुई थी| शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, और काजोल स्टारर फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ बॉलीवुड की आईकॉनिक फिल्मों में से एक है और इस फिल्म को आज भी लोग बेहद पसंद करते हैं |

लव ट्रायंगल पर आधारित यह फिल्म दर्शकों का भरपूर मनोरंजन की थी और इस फिल्म के सभी कलाकार अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुए थे| कुछ कुछ होता है फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी और वही कमाई के मामले में भी इस फिल्म ने झंडे गाड़े थे और इतना ही नहीं इस फिल्म ने लोगों के बीच फैशन का एक नया ट्रेंड लाया था जिसे आज तक लोग फॉलो कर रहे हैं|

फिल्म’ कुछ कुछ होता है’ में सुपरस्टार शाहरुख खान एक कूल डूड के किरदार में नजर आए थे,जो की कॉलेज का सबसे हैंडसम लड़का हुआ करता था और वो अपने गले में नेक चैन पहनकर घूमते हुए नजर आता था और कॉलेज की तमाम लड़कियों को फ्रेंडशिप बैंड भी बांधते हुए देखा गया था |

 

शाहरुख खान के अलावा फिल्म में काजोल के किरदार को और उनके अभिनय को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था और वही काजोल ने फिल्म में जो लुक कैरी किया था वह भी काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ था|

कुछ कुछ होता है’ फिल्म के हाफ टाइम तक काजोल ने अपने बालों में हेयर बैंड लगाया हुआ था और वही इस हेयर बैंड को देखने के बाद लोगों को ऐसा लगा था की फिल्म में अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए काजोल ने यह हेयर बैंड पहना है।

परंतु फिल्म में काजोल के हेयर बैंड लगाने के पीछे की वजह उनका लुक नहीं था बल्कि उन्होंने किसी और वजह से अपने बालों में हेयर बैंड लगाया था जिसके बारे में फिल्म के निर्देशक करण जौहर ने कुछ सालों के बाद खुलासा किया है|

दरअसल हाल ही में करण जौहर और काजोल रणबीर सिंह के शो ‘द बिग पिक्चर’ में पहुंचे थे और इसी दौरान फिल्ममेकर करण जौहर ने आईकॉनिक फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के मेकिंग को बारे में कई दिलचस्प खुलासे किए और साथ ही उन्होंने फिल्म में काजोल के हेयर बैंड से जुड़ी एक बेहद ही दिलचस्प कहानी भी शेयर की है|

करण चौहान ने शो के दौरान बताया कि काजोल ने अपने बालों में हेयर बैंड अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए नहीं बल्कि अपने बालों की समस्या को खत्म करने के लिए पहना था|

करण जौहर ने बताया कि ‘कुछ कुछ होता है’ फिल्म की अंजली रियल में हेयर बैंड नहीं पहनती थी परंतु काजोल को विग के साथ समस्या थी जो काफी प्रयासों के बाद भी खत्म नहीं हो रही थी और इसी वजह से विग की समस्या को फिक्स करने के लिए उन्होंने अपने बालों में हेयर बैंड पहना था।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

उनके हेयर बैंड की वजह से ही काजोल की विग सही जगह पर टिक पाई थी और इस तरह से एक्सीडेंटल हेयर बैंड एक्सपेरिमेंट लोगों के लिए एक फैशन ट्रेंड बन गया और आज भी लोग अपनी बालों में हेयर बैंड फैशन के लिए इस्तेमाल करते हैं| रणवीर सिंह के इस शो में काजोल और करण जौहर ने जमकर मस्ती की और वही इन दोनों ने मिलकर अपनी कई पॉपुलर फिल्मों के सीन भी रीक्रिएट करते हुए नजर आए थे|

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *