आखिर क्यों कई सालों के रिलेशनशिप के बाद टूट जाती हैं शादियां, ये हैं बड़े कारण ?

Deepak Pandey
3 Min Read

पति-पत्नी के रिश्ते में विश्वास होता है। अक्सर हम देखते हैं कि दो लोग एक दूसरे को जो बचपन से एक दूसरे को जानते हैं । रिलेशनशिप में रहते हैं।इसके बाद शादी करते हैं। लेकिन कुछ ही सालों के अंदर दोनों के बीच अलगाव हो जाता है। और जब भी बात दिल की होती है तो इसकी कोई गारंटी नहीं ले सकता है कि कपल जीवनभर के लिए साथ रहेगा या नहीं। लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सोचा है कि अधिकतर कपल्स का रिलेशनशिप 3 साल तक डेट करने के बाद ही क्यों खत्म हो जाता है? जी हां, आपने सही पढ़ा है, अधिकतर रिलेशनशिप 3 साल बाद खत्म हो जाते हैं और इसका कारण अपने पार्टनर पर भरोसा ना होना या फिर इसके अलावा भी कई ऐसे इशू होते हैं, जिनकी वजह से दो लोगों के बीच का प्यार खत्म हो जाता है। तो चलिए आपको इसके पीछे का कारण बताते हैं।How To Heal A Broken Relationship - Tantra Nectar

शराब और खानपान की आदत

पीने की लत, या फिर समय से खाना ना खाने की आदत आदि कई चीजें हो सकती हैं जो आपके रिलेशनशिप में तनाव पैदा करती हैं। भले ही आपको अपने एडिक्शन के ऊपर कंट्रोल हो लेकिन फिर भी ये आपके रिलेशनशिप को प्रभावित कर सकता है। आपके पार्टनर को अगर इस तरह का एडिक्शन नहीं है तो वो आपका ध्यान रखता है और इसके प्रति खुद को जिम्मेदार समझता है। लेकिन इस वजह से उनमें और आपके बीच चीजें खराब होने लगती हैं और लंबे अंतराल में उनके अंदर गुस्सा आ जाता है। इस वजह से आप दोनों के बीच नियमित रूप से लड़ाई होना मूड स्विंग होना आदि परेशानियां होती हैं, जो आप दोनों के रिश्ते को खत्म कर देती हैं।15 Ways to Rebuild a Broken Relationship

एक से ज्यादा अफेयर

लंबे समय के रिलेशनशिप विश्वास और भरोसे पर टिके होते हैं। इस वजह से रिश्ते में यदि आप धोखा देते हैं तो इससे आपके पार्टनर की भावनाएं हर्ट होती हैं। हालांकि, धोखे से अलग भी एक दूसरे को बिट्रे करने के तरीके होते हैं, जो आपके रिलेशनशिप को प्रभावित करते हैं। इसमें अपने दोस्त के प्रति सीक्रेट रखना या फिर काम और अपने फाइनेंस के बारे में ना बताना आदि शामिल है।How to fix or repair a broken relationship with your girlfriend or boyfriend

जीवन से जुड़ी घटनाएं

कई बार लोग लोगों के जीवन में ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जिनकी वजह से उनकी जिंदगी पूरी तरीके से बदल जाती है। इसमें नीयर-फैटल एक्सीडेंट से लेकर, कोई बीमारी या फिर किसी अपने को खो देना या करियर में आने वाला बदलाव शामिल है। जिनके कारण दो लोगों के बीच में तनाव पैदा हो जाते हैं। इसके बाद रिश्तों में खटास आनी शुरु हो जाती है।

ब्रोकन रिलेशनशिप की यादों से पाना है छुटकारा, इन टिप्स का लें सहारा - News Nation

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *