अफगानिस्तान कभी बॉलीवुड हस्तियों से हुआ करता था गुलजार,कई फिल्मों की हो चुकी है शूटिंग

Deepak Pandey
3 Min Read

अफगानिस्‍तान इन दिनों चर्चा में है। राजधानी काबुल पर तालिबान का कब्‍जा हो गया है जिसके बाद हालात बेकाबू हो गए हैं। अफगानिस्‍तान से लोगों की भागते हुए भयानक तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। कई लोग अफगान छोड़ने के लिए विमानों पर लटके  और मर गए। तालिबानियों के आगे बेबस होकर राष्ट्रपति अशरफ गनी भी देश छोड़कर चले गए हैं।लेकिन अफगानिस्तान सालों पहले ऐसा नहीं था। इस देश की खूबसूरती ही थी कि बॉलीवुड को उसने अपनी तरफ खींचा। अफगान भले ही आज मुश्किल में हो लेकिन यहां कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।

अफगान की धरती ऐसी नहीं थी जैसी तस्‍वीर आज नजर आ रही है। कभी वहां रौनक थी, वहां फ‍िल्‍में शूट हुआ करती थीं। अफगानिस्तान के इन हालातों से भारतीय फिल्म बाजार को भी काफी झटका लगा है। अफगानी लोग हिंदी फ‍िल्‍में खूब पसंद करते हैं और जब वहां भारतीय सितारे शूट करने जाते तो उन्‍हें देखने के लिए भीड़ लग जाया करती थी। आइये जानते हैं कि सरजमीं-ए-अफगानिस्‍तान पर कौन सी फ‍िल्‍में शूट हुईं।

धर्मात्मा

साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म धर्मात्मा अफगान में शूट हुई थी। इस फ‍िल्‍म में फ‍िरोज खान, हेमा मालिनी, रेखा, प्रेम नाथ, डैनी, फरीदा जलाल जैसे कलाकार नजर आए थे। इस फ‍िल्‍म को फ‍िरोज खान ने ही डायरेक्ट किया था।

खुदा गवाह

अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी स्टारर फिल्म खुदा गवाह की शूटिंग भी अफगानिस्‍तान में हुई थी। इस फिल्म में श्रीदेवी डबल रोल में दिखाई दी थीं। फिल्म ऐसी जगहों पर शूटिंग की गई जहां सिर्फ घोड़ों से ही पहुंचा जा सकता था।

काबुल एक्सप्रेस

2006 में आई फिल्म काबुल एक्सप्रेस का तो नाम भी अफगानिस्‍तान की राजधानी पर ही था। कबीर खान के डायरेक्शन में बनी काबुल एक्‍सप्रेस उस दौरान अफगानिस्तान पर बनीं फिल्म थी। इस फिल्म में जॉन और अरशद वारसी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। दोनों एक प्रेस के लिए काम करते देखे गए थे। फिल्म को लेकर दोनों ही एक्टर्स को आतंकवादियों ने जान से मारने की धमकी दी थी।

टोरबाज

साल 2020 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म टोरबाज भी वहां शूट हुई। इस फ‍िल्‍म में संजय दत्त लीड रोल में थे। गिरीश मलिक के न‍िर्देशन में बनी ये फिल्म तबाही के बाद अफगानिस्तान में बचे बच्चों की जिन्दगी पर बनाई गई थी।Torbaaz On Netflix Starring Sanjay Dutt Is A Bad Sports Film, And A Worse Political Drama | Film Companion

जानशीन

अभिनेता फ‍िरोज खान की तरह उनके बेटे की डेब्‍यू फ‍िल्‍म जानशीन की शूटिंग भी अफगानिस्‍तान में ही की गई। इस फिल्म में फरदीन के अपोजिट सलीना जेटली नजर आई थी। हालांकि फिल्म की शूटिंग थाईलैंड में भी की गई थी।Janasheen (2003) Full Hindi Movie | Fardeen Khan, Feroz Khan, Celina Jaitley - YouTube

 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *