टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने पिछले साल यानी दिसंबर के महीने बॉयफ्रेंड विक्की जैन संग शादी रचाई थी। 14 जनवरी को कपल की शादी को पूरा 1 महीना हो गया। वहीं वन मंथ एनिवर्सरी के मौके पर एक्ट्रेस ने अपनी पहली मकर संक्रांति भी सेलिब्रेट की।
इस अवसर को एक्ट्रेस ने खूब सज धज कर मनाया,जिसकी तस्वीरें अब उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की हैं। फैंस अंकिता की इन तस्वीरों को धड़ाधड़ लाइक कर रहे हैं।
अंकिता लोखंडे ने शादी के बाद महाराष्ट्रीयन स्टाइल से अपनी पहली मकर संक्रांति सेलिब्रेट की। इस मौके पर एक्ट्रेस खूब सजी नजर आईं। उन्होंने घर को भी पतंगों और फूलों से सजाया गया।
लुक की बात करें तो मकर संक्रांति के अवसर पर अंकिता लोखंडे रेड एंड ब्लैक पैठणी साड़ी की। इस लुक को उन्होंने हरे रंग की चूड़ियों, व्हाइट मोतियों से बने आभूषणों के साथ कंप्लीट किया।
नाक में नथनी, कमरबंद, मंगलसूत्र और बायुबंद पहने अंकिता खूब जच रही हैं। ओवरऑल लुक में विक्की की दुल्हनिया की खूबसूरती देखते ही बन रही है, जिससे उनके पति की नजर भी नहीं हट पाएगी।
इन खूबसूरत तस्वीरों के वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने मराठी में कैप्शन लिखा। उन्होंने लिखा- ”ढेर सारा प्यार
गुड़ की मिठास बढ़ाएं
मीठी बात लो मीठी बात
मकर संक्रांति आपको और
आपके परिवार को शुभकामनाएँ!
हैप्पी मकर संक्रांति
मिस्टर एंड मिसेज जैन की तरफ से…”
अंकिता की इन तस्वीरों पर को फैंस जमकर लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
अंकिता की इन तस्वीरों पर को फैंस जमकर लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।