बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर दर्शकों के बीच में जबरदस्त उत्साह है। डायरेक्टर अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म है, जिसमें रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जन, शाहरुख खान और मौनी रॉय जैसे कलाकार नजर आएंगे।
कुछ दिनों पहले मेकर्स ने फिल्म का पहला टीजर रिलीज किया था, जिसमें रणबीर कपूर खून से लथपथ नजर आए थे और उनके हाथ में एक त्रिशूल था। फिल्म का फर्स्ट टीजर इतना शानदार था कि दर्शकों ने कहना शुरू कर दिया किय ब्रह्मास्त्र सिनेमाघरों में सारे रिकॉर्ड तोड़ डालेंगी। इस तरह की मेगा बजट फिल्म बॉलीवुड ने पहले कभी नहीं बनाई है, जिस कारण दर्शक इसका इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं।
फिल्म ब्रह्मास्त्र की कहानी को लेकर दर्शक लगातार अंदाजा लगा रहे हैं लेकिन किसी को समझ नहीं आ रहा है कि अयान की आने वाली फिल्म किस बारे में है? फिल्म के कलाकार नागार्जुन ने पिंकविला से बात करते हुए ब्रह्मास्त्र का मेन प्लॉट रिवील कर दिया है।
नागार्जुन (Nagarjuna) ने चर्चा के दौरान कहा है, ‘फिल्म को बहुत बड़े स्तर पर बनाया गया है। इसकी स्क्रिप्ट में आज के वक्त और वैदिक पीरियड को खूबसूरती से मिक्स किया गया गया है। मैं ब्रह्मास्त्र के बारे में ज्यादा तो नहीं बता सकता हूं लेकिन इतना जरूर कह सकता हूं कि यह 5000 साल पुराने एक अस्त्र के बारे में है।’
नागार्जन की बात से साफ है कि इसी अस्त्र के ऊपर फिल्म का नाम ब्रह्मास्त्र रखा गया है। 5000 साल पुराने इसी अस्त्र का उपयोग करके रणबीर कपूर दुनिया की रक्षा करेंगे। फिल्म ब्रह्मास्त्र को करण जौहर के बैनर तले बनाया गया है।
खबरें हैं कि इस फिल्म को तीन अलग-अलग पार्ट्स में रिलीज किया जाएगा, जिस पर लगभग 500 करोड़ का खर्चा आएगा। फिल्म ब्रह्मास्त्र को मेकर्स पैन इंडिया स्तर पर रिलीज करेंगे। साउथ में इसे डायरेक्टर राजामौली प्रेजेंट कर रहे हैं, जिन्होंने बाहुबली सीरीज बनाई थी।