14 साल की उम्र में KBC शो जीतने वाला लड़का, अब बन चुका है IPS

Deepak Pandey
4 Min Read

बिग बी द्वारा होस्ट किया जाने वाला पॉपुलर क्विज गेम शो कौन बनेगा करोड़पति आज लाखों लोगों की किस्मत बदल चुका है और कई सारे ऐसे लोग मौजूद हैं जो इस शो में नजर आ चुके हैं, और वह इस शो के विजेता भी रह चुके हैं| पर इसके बावजूद भी वह आज गुमनामी में अपनी जिंदगी बिता रहे हैं| पर अपनी आज की इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे शख्स से मिलाने जा रहे हैं, जो कौन बनेगा करोड़पति में नजर आए थे| पर आज एक बार फिर से अपनी असल जिंदगी को लेकर यह काफी अधिक खबरों सुर्खियों में नजर आ रहे हैं और ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट में हम इन्हीं के बारे में बात करने जा रहे हैं ।

14 साल की उम्र में जीता था 1 करोड़

आपकी जानकारी के लिए बता दें, इन्हें कौन बनेगा करोड़पति में बीते साल 2001 में देखा गया था जब इनकी उम्र महज 14 साल ही थी और इन्होंने उस छोटी सी उम्र में पूरे एक करोड़पति जीतकर खूब सुर्खियां बटोरी थी, और उन दिनों यह लाखों लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए थे| पर करोड़पति बनने के बाद भी 14 वर्षीय लड़के ने कभी भी अपनी कोशिशों को थमने नहीं दिया और आज अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर इन्होंने अपने और अपने माता-पिता के सपने को पूरा कर दिया है, और अभी एक सफल आईएएस ऑफिसर बन चुके हैं| यह कोई और नहीं बल्कि आईपीएस रवी मोहन सैनी है, जो कौन बनेगा करोड़पति शो के दौरान नजर आए थे| और आज उन्होंने यूपीएससी का इम्तिहान पास करके गुजरात के पोरबंदर में पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं|

10वीं की पढ़ाई कर रहे थे रवि
रवि की बात करें तो, साल 2001 में उनकी उम्र महज 14 साल ही थी और उन दिनों वह कक्षा 10 में थे| यहां पर अमिताभ बच्चन ने रवि से कुल 15 सवाल पूछे थे जिनमें उन्होंने सभी सवालों का सही जवाब दिया था और आखिरकार उस सीजन के करोड़पति बन कर 100 से बाहर आए थे|आपकी जानकारी के लिए बता दें, असल जिंदगी में रवी मोहन सैनी एक रिटायर्ड इंडियन नेवी अफसर के बेटे हैं, जिनका जन्म राजस्थान के अलवर मैं हुआ था|

पिता से मिली प्रेरणा

तभी के पिता की बात करें तो उन दिनों को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में कार्यरत है, जिस वजह से उनकी शुरुआती शिक्षा वही के नेवल पब्लिक स्कूल से हुई थी| वह हमेशा सही अपनी पढ़ाई में काफी होशियार रहे हैं, और एकेडमिक्स में भी हमेशा उनके रिजल्ट काफी अच्छे रहे हैं|रवी मोहन सैनी ने यूपीएससी की परीक्षा क्वालीफाई करने से पहले एमबीबीएस की डिग्री भी ले रखी थी| और अगर इनकी शिक्षा की बात करें तो, इन्होंने 12वीं के बाद जयपुर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज से अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी जिसके बाद वह अपनी एमबीबीएस की इंटर्नशिप कर रहे थे| तभी रवि सिविल सर्विसेज के लिए सेलेक्ट हो गए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *