सीरीयल ‘पांड्या स्टोर’ भी काफी पॉपुलर हो रहा है। इस शो के हर किरदार को पसंद किया जाता है लेकिन इसका नेगेटिव किरदार निभाने वाली सिमरन बुधरूप को लोग इतना नापसंद कर रहे हैं कि उन्हें सच का विलेन समझ बैठे हैं। एक्ट्रेस सीरीयल में सिमरन बुधरूप का किरदार निभाती हैं जो कि शो में उनका नेगेटिव रोल है। लेकिन लोग न जाने क्यों इसे सच मान बैठे हैं और उन्हें भद्दे भद्दे कमेंट कर रहे हैं और रेप तक की धमकियां दे रहे हैं।
सिमरन ने बताया कि उन्हें पहले भी ऐसी धमकियां मिलती थीं लेकिन इस बार उनके साथ कुछ ज्यादा ही हो रही है। इसलिए उन्होंने ऐसे ट्रोल्स की शिकायत साइबर क्राइम पुलिस के पास दर्ज कराई है और उन्हें उम्मीद है कि इस पर पूरी कार्रवाई होगी।
एक इंटरव्यू में सिमरन ने कहा, ”यह पहली बार नहीं है जब मैं ट्रोल हो रही हूं, मुझे अभी भी याद है कि जब मेरा किरदार थोड़ा ग्रे शेड में था तो मुझे नफरत भरे कमेंट्स मिलते थे लेकिन मैंने ये सोचकर इसे हल्के में लिया कि वह मेरे किरदार से नफरत कर रहे हैं, मुझसे नहीं। लेकिन अब चीजें बहुत आगे निकल चुकी हैं और ये धमकियां काफी पर्सनल हो गई हैं।”
ये सीरीयल जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे वैसे लोग इसे पसंद करने लगे हैं। ये शो टीआरपी में टॉप 10 में भी शामिल हो गया है। हालांकि पिछले दिनों सीरीयल से एक बुरी खबर सामने आई थी।
सेट पर कोरोना बम फूटा था, यानी एक दो नहीं बल्कि 4 एक्टर्स को कोरोना हो गया था और इसमें से एक सिमरन बुधरूप भी थीं।
View this post on Instagram
बाकी तीन एक्टर्स की बात करें तो वो थे- अक्षय खरोदिया, मोहित परमार और एलिस कौशिक।इन चारों को ही क्वारंटाइन कर दिया गया था और बाकी पूरी टीम का भी कोरोना टेस्ट कराया गया था।