लंबे समय बाद रणबीर, जल्द ही यशराज बैनर की ‘शमशेरा’ में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म इसी साल 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, हालांकि अब अटकलें हैं कि पेंडमिक के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिल्म मेकर्स ने ‘शमशेरा’ को डिजिटल प्लेट फार्म पर रिलीज करने की योजना बनाई है। गौतरलब है कि हाल ही एक रिपोर्ट में ‘शमशेरा’ को लेकर ये दावा किया था कि फिल्म पोस्ट थियेट्रिकल डिजिटल राइट्स अमेज़न प्राइम वीडियो ने खरीदी है। यानि की सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। वहीं सैटेलाइट राइट्स स्टार नेटवर्क को बेची गई है।फिल्म के थियेट्रिकल और म्यूजिक राइट्स यशराज फिल्म्स के पास ही हैं।
प्रोड्यूसर के पाले में है गेंद
‘शमशेरा’ को डिजिटल प्लेट फार्म पर रिलीज करने के बारें बताते हुए डायरेक्टर करण मल्होत्रा ने कहा कि ये प्रोड्यूसर की कॉल होगी। रिपोर्ट के अनुसार, करण ने आदित्य चोपड़ा की तारीफ करते हुए कहा, ये सभी बातें पूरी तरह से प्रोड्यूसर के हाथ में है। वह मेरे जीवन में अब तक के सबसे एक्टिव प्रोड्यूसर हैं। वह इस बारें में बेहतर जानकार रखते हैं और मैंने इसे पूरी तरह उन पर छोड़ दिया है। वे एक एक्सपर्ट हैं और जहां तक शमशेरा का संबंध है तो मैं बस अपने क्रिएटिव स्पेस का मजा ले रहा। अब सब कुछ आदित्य पर निर्भर है। वह इसे कैसे रखना चाहता है, उसकी क्या योजना है, सब कुछ उसके हाथ में है।
मेकर्स जल्दी रिलीज करना चाहते हैं फिल्म
इसके अलावा, करण ने शमशेरा के लिए अपना उत्साह भी व्यक्त किया और चाहते हैं कि यह जल्द ही रिलीज हो। उन्होंने आगे बताया कि सच कहूं तो शमशेरा के बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, क्योंकि वर्तमान में हम ऐसी स्थिति में हैं जो पूरे माहौल को निगेटिव बना रखी है। हमने अभी तक फिल्म के पीआर जोन में कदम नहीं रखा है, लेकिन जब सही समय आएगा तो हम इस बारे में पक्के तौर पर बात करेंगे।
आपको बता दें ‘शमशेरा’ एक बिग बजट पीरियड-एक्शन फिल्म है। इस फिल्म में रणबीर कपूर अलग अंदाज में दर्शकों के सामने आएंगे। संजू के बाद उनके फैंस को लंबे समय से शमशेरा का इंतजार है। इस फिल्म में रणबीर डबल रोल प्ले कर रहे हैं। जिसमे से एक में वो पिता की भूमिका में हैं।फिल्म में संजय दत्त और वाणी कपूर भी अहम भूमिका में हैं।