अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा ने अब तक आंकड़ों के मुताबिक 250 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। इस फिल्म के पहले हिस्से में जहां अल्लू ने जहां पुष्पा के किरदार को गजब का निभाया है वहीं मूवी के आखिरी में आए आईपीएस भंवर सिंह शेखावत ने अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीत लिया है। भंवर सिंह की अदाकारी के बाद अब सभी को पुष्पा के अगले हिस्से का इंतजार है जिसमे भंवर और पुष्पा का आमना सामना होगा। जिसमे दोनों एक दूसरे से बदला लेते दिखेंगे। आज हम आपको अपनी पोस्ट में बताएंगे कि कौन हैं वो एक्टर जो बने हैं भंवर सिंह शेखावत?
फिल्म पुष्पा में अल्लू अर्जुन के सामने पहाड़ बने एक्टर हैं फ़हाद फासिल। जो तमिल सिनेमा के एक कामयाब एक्टर हैं। फ़हाद ने अब तक 50 फिल्मों में काम किया है। ‘पुष्पा’ के दूसरे हिस्से में वो अपने अपमान का बदला लेते दिखाई देंगे।
कौन है फ़हाद फ़ासिल ?
फ़हाद केरला के अलाप्पुझा के रहने वाले हैं । इनका जन्म 8 अगस्त 1982 को हुआ था । फहाद की पत्नी का नाम नज़रिया नज़ीम है। फ़हा द की तरह ही उनकी पत्नी नज़रिया भी एक फिल्म एक्ट्रेस हैं जो मलयालम-तमिल फिल्मों में सक्रिय हैं। फ़हाद को फिल्म की कला विरासत में मिली है। क्योंकि इनके पिता अलेक्सा मुहम्मद फ़ासिल एक फिल्म डायरेक्टर हैं। इनकी मां का नाम रोजिना हैं।
कहां तक की है पढ़ाई ?
फ़हाद ने अपनी स्कूलिंग ऊटी से की है।इसके बाद वो ग्रैजुएशन के लिए एलेप्पी के सनातन धर्म कॉलेज से किया है।इसके बाद वो अपनी आगे की पढ़ाई के लिए यूएस चले गए। अमेरिका में उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मियामी में रहकर फिलॉसफी में पढ़ाई पूरी की।
पिता ने दिया था फिल्मों में ब्रेक
फ़हाद को उनके पिता ने अपनी मलयालम फ़िल्म ”कायथम दूरथ” में साल 2002 में लॉन्च किया था। पिक्चर बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली। जिसके बाद फ़हाद ने फिल्म के फ्लॉप होने का कारण खुद को माना। क्योंकि फ़हाद का मानना था कि उनकी तैयारी फिल्मों के लिए पूरी नहीं थी।लिहाजा एक बार फिर वो पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए। इसके बाद वो 6 साल बाद वापस फिल्मों की तरफ आए। उन्होंने केरला कैफे नाम की मलयालम फिल्म से वापसी की।
इरफान खान से है फ़हाद का कनेक्शन
पुष्पा के भंवर सिंह शेखावत यानी फ़हाद का एक्टर इरफान खान से नाता रहा है। आप सोच रहे होंगे कि कहां इरफान और कहां फ़हाद। वहीं दोनों ने एक साथ कहीं काम भी नहीं किया है।तो किस तरह से इरफान और फ़हाद एक दूसरे के साथ रिलेशन निभा गए हैं। आईए हम आपको बताते हैं। हुआ यूं कि फ़हाद फिल्म फ्लॉप होने के बाद वापस अमेरिका चले गए। वहां उनके साथ वो चीज हुई जिसके कारण उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई।दरअसल फ़हाद वीकेंड पर अक्सर इंडियन फिल्में देखते थे। एक दफा वो स्टोर से फिल्म की डीवीडी लेने गए। तभी ग्रॉसरी स्टोर के ऑनर ने उन्हें इरफान खान की फिल्म यूं होता तो क्या होता है दी। जिसे नसीरुद्दीन शाह ने डायरेक्ट किया था।
कमबैक के बाद जीते कई अवॉर्ड्स
फ़हाद ने अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से कई अवॉर्ड जीते हैं। उन्हें दो बार केरला स्टेट फिल्म अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। इसके अलावा फिल्म ‘अकम’ के लिए उन्हें साल 2001 में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिल चुका है। फ़िल्म आर्टिस्ट और नॉर्थ 24 काथम के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।