बॉलीवुड के ‘डिस्को डांसर’ कभी दो वक्त की रोटी के थे मोहताज, चंद पैसों के लिए शादियों में करते थे डांस

Deepak Pandey
3 Min Read

फिल्मी दुनिया में मिथुन दा का नाम चलता है। लेकिन एक समय ऐसा था कि वो मुंबई की सड़कों पर काम के लिए भटकते थे। इस बात का खुलासा खुद मिथुन ने किया है। मिथुन इन दिनों एक रियलिटी शो को जज कर रहे हैं. इस शो का नाम है हुनरबाज। इस शो में मिथुन ने एक कंटेस्टेंट की कलाकारी देखकर उसे गले लगा लिया। लेकिन जब उन्होंने उस कंटेस्टेंट की कहानी सुनी तो उनके आंखों से सैलाब उमड़ पड़ा।

Mithun Chakraborty opens up about his struggle: Hunarbaaz: मिथुन चक्रवर्ती ने किया स्ट्रगल के दिनों को याद, कहा- पार्टी में खाने के लिए करता था डांस- hunarbaaz mithun chakraborty ...

इस कंटेंस्टटेंट की कहानी सुनने के बाद मिथुन को भी अपने संघर्ष के दिन याद आ गए. मिथुन पहली बार किसी रियलिटी शो में इस तरह से अपने दिल में छिपी बात को सभी को सामने लाया है। मिथुन ने बताया कि वो आज जहां पर हैं वो वहां तक कैसे पहुंचे।Mithun chakraborty struggle story - जब पानी की टंकी पर सोते थे मिथुन चक्रवर्ती, कहानी सुनकर फैन्स की आंखें नम - Navbharat Times

मिथुन ने बताया कि वो अपने संघर्ष के दिनों में काम के लिए कितना कुछ करते थे। मिथुन के मुताबिक वो लोगों की बड़ी पार्टियों में डांस किया करते थे ताकि उन्हें कुछ पैसे मिले साथ ही शादी में खाने के लिए उस दिन का खाना नसीब हो। यहीं नहीं पैसे नहीं होने के कारण वो एक स्टूडियो से दूसरे स्टूडियो पैदल सफर तय किया करते थे।Mithun chakraborty struggle days 1976 to 1979 - YouTube

लेकिन जब वक्त का पहिया घूमा तो मिथुन की किस्मत चमक गई। मिथुन ने कई सुपरहिट फ़िल्मों में अपनी एक्टिंग और डांस से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई।

मिथुन ने ‘वारदात’, ‘अविनाश’, ‘जाल’, ‘डिस्को डांसर’,’चरणों की सौगंध’, ‘हमसे है ज़माना’, ‘भ्रष्टाचार’, ‘घर एक मंदिर’, ‘वतन के रखवाले’, ‘हमसे बढ़कर कौन’, ‘बॉक्सर’, ‘बाजी’, ‘कसम पैदा करने वाले की’, ‘प्यार झुकता नहीं’ जैसी फिल्मों में  सफलता के झंडे गाड़े।कभी जमीन पर सोने की वजह से मिथुन के पैर में चूहे काट लेते थे, आज हैं 200 करोड़ की सम्पत्ति के मालिक। | know about bollywood actor Mithun Chakraborty struggle story. |

मिथुन दा ने फ़िल्म ‘मृगया’ से फ़िल्मी दुनिया में एंट्री की थी। मृणाल सेन की इस फ़िल्म में इन्होंने कमाल का अभिनय किया था, जिसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया । वहीं मिथुन की पहली कमर्शियल फ़िल्म थी ‘डिस्को डांसर’। इसके  फिल्म के गाने भारत के साथ साथ विदेश में भी ख़ूब हिट हुए थे । फिल्म के बाद मिथुन को बॉलीवुड का डिस्को डांसर भी कहा जाने लगा।

Happy Birthday Mithun Chakraborty! The Disco Dancer Turns 69 | UnBumf

इससे पहले रियलिटी शो में आकाश सिंह नाम के एक कंटेस्टेंट ने पोल डांस से तीनों जजों का दिल जीता। इसके बाद आकाश ने अपने संघर्ष की कहानी सभी जजेस को बताई. आकाश ने बताया कि वो मुंबई में कई दिनों तक भूखे रहे। पेड़ के नीचे सो जाते थे। खाने के लिए वो दूसरों पर निर्भर रहते थे।इसके बाद वो गलियों में लगे पोल्स पर अपने स्टंट की प्रैक्टिस किया करते थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *