फिल्मी दुनिया में मिथुन दा का नाम चलता है। लेकिन एक समय ऐसा था कि वो मुंबई की सड़कों पर काम के लिए भटकते थे। इस बात का खुलासा खुद मिथुन ने किया है। मिथुन इन दिनों एक रियलिटी शो को जज कर रहे हैं. इस शो का नाम है हुनरबाज। इस शो में मिथुन ने एक कंटेस्टेंट की कलाकारी देखकर उसे गले लगा लिया। लेकिन जब उन्होंने उस कंटेस्टेंट की कहानी सुनी तो उनके आंखों से सैलाब उमड़ पड़ा।
इस कंटेंस्टटेंट की कहानी सुनने के बाद मिथुन को भी अपने संघर्ष के दिन याद आ गए. मिथुन पहली बार किसी रियलिटी शो में इस तरह से अपने दिल में छिपी बात को सभी को सामने लाया है। मिथुन ने बताया कि वो आज जहां पर हैं वो वहां तक कैसे पहुंचे।
मिथुन ने बताया कि वो अपने संघर्ष के दिनों में काम के लिए कितना कुछ करते थे। मिथुन के मुताबिक वो लोगों की बड़ी पार्टियों में डांस किया करते थे ताकि उन्हें कुछ पैसे मिले साथ ही शादी में खाने के लिए उस दिन का खाना नसीब हो। यहीं नहीं पैसे नहीं होने के कारण वो एक स्टूडियो से दूसरे स्टूडियो पैदल सफर तय किया करते थे।
लेकिन जब वक्त का पहिया घूमा तो मिथुन की किस्मत चमक गई। मिथुन ने कई सुपरहिट फ़िल्मों में अपनी एक्टिंग और डांस से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई।
मिथुन ने ‘वारदात’, ‘अविनाश’, ‘जाल’, ‘डिस्को डांसर’,’चरणों की सौगंध’, ‘हमसे है ज़माना’, ‘भ्रष्टाचार’, ‘घर एक मंदिर’, ‘वतन के रखवाले’, ‘हमसे बढ़कर कौन’, ‘बॉक्सर’, ‘बाजी’, ‘कसम पैदा करने वाले की’, ‘प्यार झुकता नहीं’ जैसी फिल्मों में सफलता के झंडे गाड़े।
मिथुन दा ने फ़िल्म ‘मृगया’ से फ़िल्मी दुनिया में एंट्री की थी। मृणाल सेन की इस फ़िल्म में इन्होंने कमाल का अभिनय किया था, जिसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया । वहीं मिथुन की पहली कमर्शियल फ़िल्म थी ‘डिस्को डांसर’। इसके फिल्म के गाने भारत के साथ साथ विदेश में भी ख़ूब हिट हुए थे । फिल्म के बाद मिथुन को बॉलीवुड का डिस्को डांसर भी कहा जाने लगा।
इससे पहले रियलिटी शो में आकाश सिंह नाम के एक कंटेस्टेंट ने पोल डांस से तीनों जजों का दिल जीता। इसके बाद आकाश ने अपने संघर्ष की कहानी सभी जजेस को बताई. आकाश ने बताया कि वो मुंबई में कई दिनों तक भूखे रहे। पेड़ के नीचे सो जाते थे। खाने के लिए वो दूसरों पर निर्भर रहते थे।इसके बाद वो गलियों में लगे पोल्स पर अपने स्टंट की प्रैक्टिस किया करते थे।