प्रियंका चोपड़ा से लेकर शिल्पा शेट्टी तक, 10 Bollywood Celebs जो सरोगेसी की मदद से बने पेरेंट्स

Ranjana Pandey
4 Min Read

  एक्टर प्रियंका चोपड़ा और सिंगर निक जोनस  ने शादी के तीन साल बाद शुक्रवार को सरोगेसी  के जरिए अपने बच्चे के जन्म की जानकारी दी.

आइए जान लेते हैं कि प्रियंका चोपड़ा से पहले किन बॉलीवुड सेलेब्स ने बच्चे के जन्म के लिए सरोगेसी का रास्ता अपनाया है.

1. प्रियंका चोपड़ा
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने 21 जनवरी 2022 को इंस्टाग्राम के ज़रिए ये जानकारी पब्लिक की कि वो मां बन चुकी हैं और इसके लिए उन्होंने सरोगेसी की मदद ली है. हालांकि, उन्होंने अभी ये नहीं बताया कि बच्चा बेटा है या बेटी.

2. शाहरुख ख़ान और गौरी ख़ान
शाहरुख ख़ान और गौरी ख़ान भी सरोगेसी की मदद ले चुके हैं. सरोगेसी से हुए उनके बेटे का नाम है अबराम ख़ान. अबराम का जन्म 27 मई 2013 को हुआ था.

3. शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा
बहुतों को पता नहीं होगा कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने 2020 में पेरेंट्स बनने के लिए सरोगेसी का चुनाव किया था. सरोगेसी से हुई उनकी बेटी का नाम शमिशा है. उनका एक बेटा भी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरोगेसी का चुनाव करने से पहले वो Miscarriage से गुज़र चुकी थीं और वो ऑटोइम्यून बीमारी से भी पीड़ित थीं. इसके बाद ही उन्होंने दूसरे बच्चे के लिए ये विकल्प चुना.

 

3. सोहेल ख़ान और सीमा ख़ान
सलमान ख़ान के भाई सोहेल ख़ान और उनकी पत्नी सीमा ख़ान भी सरोसेगी की मदद ले चुके हैं. सरोगेसी से हुए उनके बच्चे का नाम योहान ख़ान है और उनका जन्म 2011 में हुआ था. वहीं, माना जाता है कि दोनों ने शाहरुख ख़ान और गौरी को इसका सुझाव दिया था.

4. कृष्णा और कश्मीरा शाह
कृष्णा और कश्मीरा शाह भी उन कपल में शामिल हैं जो सरोगेसी की मदद ले चुके हैं. दोनों ने 2013 में शादी की थी और सरोगेसी से इन्हें जुड़वा बच्चे (Ryan और Krishank) हुए थे.

5. करण जौहर
इस लिस्ट (Bollywood Stars Who did Surrogacy) में करण जौहर का नाम भी शामिल है, जिन्होंने बिना शादी करे ही सरोगेसी के ज़रिए दो बच्चों का सुख पाया है.


6. तुषार कपूर

एक्टर तुषार कपूर भी सरोगेसी का चुनाव करने वाले बॉलावुड स्टार की सूची में शामिल हैं. इनके बेटे लक्ष्य का जन्म सरोगेसी के ज़रिए 1 जून 2016 को हुआ था.

7. सनी लियोनी
सनी लियोनी के तीन बच्चे हैं जिनमें एक को उन्होंने 2017 में गोद (निशा) लिया था और दो का जन्म 2018 में सरोगेसी के ज़रिए हुआ था. सरोगेसी के ज़रिए उनके दो बच्चे जुड़वा (Asher और Noah) हैं.

8. श्रेयस तलपड़े
इस सूची (Bollywood Stars Who did Surrogacy) में श्रेयस तलपड़े का भी नाम शामिल है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, श्रेयस और उनकी पत्नी दिप्ती ने भी सरोगेसी का चुनाव किया था. सरोगेसी के ज़रिए दोनों मई 2018 में माता-पिता बने थे.

9. आमिर ख़ान और किरण राव
परफ़ेक्शनिस्ट आमिर ख़ान और उनकी एक्स वाइफ़ किरण राव ने भी सरोगेसी का चुनाव किया था. इस बात का खुलासा करते हुए उन्होंन कहा था कि, “हमने कुछ ग़लत नहीं किया और इसमें छुपाने वाली भी कोई बात नहीं है”. सरोगेसी से उनके बेटे का नाम आज़ाद है.

 

10. एकता कपूर
तुषार कपूर की बहन एकता कपूर भी सरोगेसी की मदद से मां बनी थीं. सरोगेसी से हुए उनके बेटे का नाम Ravie है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *