बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। इंस्टा पर जाह्नवी की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। ऐसे में जाह्नवी कपूर की हर पोस्ट पर फैंस की निगाहें टिकी रहती हैं, उनके हर पोस्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं लेकिन हाल में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें शेयर कर दी जिसमें एक्ट्रेस फील्ड में पसीना बहाती नजर आ रही हैं। जिसे देखकर हो सकता है कि आपके मन में भी सवाल आए कि क्या एक्टिंग छोड़ क्रिकेटर बन गई हैं जाह्नवी कपूर?
लेटेस्ट तस्वीरों में जाह्नवी कपूर पसीने से तरबतर फील्ड में क्रिकेट खेलती दिख रही हैं। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को देखकर एक मिनट आप भी सोच में पड़ जाएंगे, ऐसा इसलिए क्योंकि जाह्नवी प्रोफेशनली क्रिकेट खेलती दिख रही हैं।
शेयर की कई तस्वीरें
जी हां, एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी अपकमिंग मूवी ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में क्रिकेट खेलती हुई नज़र आएंगी। जिसके लिए वे मैदान पर जमकर प्रैक्टिस कर रही हैं। हाल ही में जाह्नवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मूवी ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के सेट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसके केप्शन में उन्होंने लिखा, ‘क्रिकेट कैंप..मिस्टर एंड मिसेज माही।’
View this post on Instagram
जाह्नवी कपूर ने ना केवल क्रिकेट खेलते हुए बल्कि कई और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस कुछ लोगों के साथ टेबल के पास बैठी नजर आ रही हैं तो वहीं कुछ तस्वीरों में फील्ड पर क्रिकेट खेलते वक्त इस्तेमाल होने वाली चीजों को देखते हुए नजर आईं। बता दे की तस्वीरों में भारतीय पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक भी दिखाई दिए हैं। वे नेट्स में बैटिंग करते हुए नज़र आए हैं।
‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ से जाह्नवी का फर्स्ट लुक रिलीज
फिल्ममेकर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने पिछले साल ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ फिल्म का ऐलान किया था। अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस को जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव स्टारर इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में 26 जनवरी के मौके पर फिल्म की शूटिंग के दौरान की कई सारी तस्वीरें शेयर की गईं। जिसमें जाह्नवी कपूर का फर्स्ट लुक जोरदार है।
इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ नजर आई थीं जाह्नवी
बता दे की राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की जोड़ी फिल्म ‘रूही’ में नजर आ चुकी है। फिल्म में जाह्नवी ने एक ऐसी लड़की का रोल प्ले किया था जिस पर एक साया था। वहीं राजकुमार राव बिलकुल फिल्म ‘स्त्री’ वाले अवतार में दिखे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन अब एक बार फिर जाह्नवी राजकुमार की जोड़ी पर्दे पर वापसी को तैयार है।