कॉप के किरदार में एक्टर्स को भी मात दे गईं ये एक्ट्रेसेस, दिखाया दमदार अभिनय

Shilpi Soni
3 Min Read
हम सभी को ऐसी फिल्में और सीरीज देखना काफी पसंद है, जिसमें पुलिस अपराधियों को सबक सिखाती है और हीरो बन जाती है। आज हम आपको ऐसी ही छह सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमें महिलाओं ने पुलिस की भूमिका में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ये वेब सीरीज कॉप ओरिएंटेड हैं और फैंस द्वारा बेहद पसंद की गई हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ अच्छी वेब सीरीज के बारे में:

दिल्ली क्राइम्स

रिची मेहता द्वारा बनाई गई वेब सीरीज 2012 के दिल्ली गैंग रेप केस पर आधारित है, जिसने देश को झकझोर कर रख दिया था। सीरीज में घटना के बाद की कहानी बताई गई है। इस वेब सीरीज में शेफाली शाह ने दिल्ली पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है। वह इस सीरीज में अपनी टीम के साथ इस केस को टैकल करती नजर आईं है।

शी

‘शी’ एक क्राइम ड्रामा सीरीज है, जिसे इम्तियाज अली ने बनाया है और दिव्या जौहरी ने लिखा है। इस सीरीज की कहानी एक महिला कांस्टेबल की है, जो अंडरकवर मिशन के लिए वैश्या बनने का दिखावा कर बड़े-बड़े टेररिस्ट को पकड़ती है।

जमतारा

Web series sequels 2022 Delhi Crime Family Man Made in heaven Asur Jamtara  Panchayat Fabulous Lives Of Bollywood Wives - 2022 में रिलीज होंगे इन वेब  सीरीज के सीक्वल्स, 'फैमिली मैन' से '

यह सीरीज एक क्राइम ड्रामा है, जो सौमेंद्र पाधी द्वारा निर्देशित और त्रिशांत श्रीवास्तव द्वारा लिखित है। इस सीरीज में छोटे शहर के कुछ लड़कों की कहानी बताई गई है, जो पैसे कमाने के लिए एक बड़े पैमाने पर वॉयस फ़िशिंग रैकेट को अंजाम देते हैं। बता दें कि यह सीरीज सुपरिटेंडेंट जया रॉय की रियल लाइफ पर आधारित है।

ग्रहण

Grahan Trailer: 84 के दंगों की फाइल से निकली, बाप-बेटी की इमोशनल कहानी -  WEBhungama

‘ग्रहण’ हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज है, जिसे शैलेंद्र कुमार झा ने बनाया है और इसका निर्देशन रंजन चंदेल ने किया है। यह सत्य व्यास के उपन्यास “चौरासी” पर आधारित है, जो 1984 में बोकारा, झारखंड के सिख विरोधी दंगों की कहानी बताती है। इस सीरीज में जोया हुसैन ने एस पी अमृता सिंह का किरदार निभाया है।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *