Mouni Roy ने Suraj Nambiar संग लिए सात फेरे, मंडप से सामने आईं First Wedding Photos

Ranjana Pandey
2 Min Read

एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अपने मंगेतर सूरज नाम्बियार  के साथ फाइनली सात फेरे ले लिए हैं. दोनों की शादी की पहली तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें देखकर फैंस क्रेजी हुए जा रहे हैं. इस तस्वीरों में मौनी रॉय काफी अलग अंदाज में नजर आ रही हैं.

अपनी शादी में मौनी ट्रेडिशनल बंगाली दुल्हन वाले में अवतार में सजी हुई हैं और सूजर भी उनके साथ मैचिंग करते दिख रहे हैं. शादी के मंडप से दोनों की कुछ फोटोज ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं जिनमें मौनी और सूरज की खूबसूरत जोड़ी देखते ही बन रही है.

वायरल हुईं शादी की तस्वीरें

मौनी रॉय की शादी की फोटोज वेडिंग में पहुंचे मेहमानों ने शेयर की है. अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने मौनी और सूरज की फोटो शेयर कर लिखा- ‘मिस्टर और मिसेज नाम्बियार’. इन तस्वीरों में मौनी रेड बॉर्डर वाली खूबसूरत व्हाइट साड़ी में नजर आ रही हैं.

उन्होंने साड़ी के साथ काफी हैवी गोल्ड जूलरी पहनी हुई है. मौनी तो खूबसूरत दिख ही रही हैं और उनके दूल्हे भी कुछ कम नहीं लग रहे हैं. सूरज ने शादी में गोल्डन रंग का कुर्ता और व्हाइट धोती पहनी है. वायरल हो रही तस्वीरों में मौनी और सूरज शादी के मंडप में नजर आ रहे हैं.

हल्दी-मेहंदी की फोटोज

बता दें कि इससे पहने मौनी की प्री-वेडिंग रस्मों की तस्वीरें और वीडियोज जमकर वायरल होते नजर आए थे. हल्दी और मेहंदी सेरेमनी ने मौनी और सूरज ने मिलकर धमाकेदार अंदाज में डांस भी किया था.

जहां एक तरफ मौनी टीवी और बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस बन चुकी हैं तो वहीं, दूसरी तरफ सूरज दुबई बेस्ड एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन हैं.

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *