बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पृथ्वीराज’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खिलाड़ी कुमार कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं।
इसके साथ ही उन्होंने कई रोल भी निभाया है। इसी कड़ी में अब अक्षय कुमार, बॉलीवुड सुपरस्टार राकेश खन्ना को ट्रिब्यूट देते हुए बावर्ची के रोल में नजर आ रहे हैं। जिसका क्लिप उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
दरअसल, अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक ऑयल कंपनी के ऐड में बावर्ची की भूमिका निभाते दिखाई दे रहे हैं। अक्षय कुमार ने क्लिप के साथ भावुक कर देने वाला नोट भी पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, ‘बहुत कम ऐसा होता है जब स्क्रीन पर हमें अपने हीरो के आयकॉनिक किरदार को रीक्रिएट करने का मौका मिलता है।
इस ऐड को करते हुए मुझे वही खुशी मिली। मुझे अपने ससुर की याद आ गई, जिनके आयकॉनिक किरदार ने मुझे यह रोल करने की प्रेरणा दी।’
अक्षय कुमार की ये क्लिप देखते ही देखते तेजी से वायरल हो रही है। फैंस इस वीडियो को देखकर भावुक हो गए हैं और जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। बता दें कि राजेश खन्ना ने 1972 में सुपरहिट फिल्म ‘बावर्ची’ की थी। इस फिल्म में उनके साथ जया बच्चन भी नजर आई थीं। इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था।
View this post on Instagram
हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। अक्षय कुमार जल्द ही ‘बच्चन पांडे’ और ‘पृथ्वीराज’ जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आएंगे।