टाटा ग्रुप आज की तारीख में इंडिया के सबसे बड़े बिजनेस ग्रुप्स में से एक है। रतन टाटा को हम सब देख ही रहे हैं और उससे पहले जमशेदजी ने टाटा ग्रुप की शुरुआत की थी। कई लाखों करोड़ों के टर्न ओवर वाली इस कंपनी का इतिहास करीब 200 साल का है और इसे ही अब एक वेब सीरीज में दिखाया जाएगा
इकॉनमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ऑलमाइटी मोशन पिक्चर इस वेब सीरीज को बनाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक इसके तीन सीजन होंगे और शूटिंग अगले 6-7 महीनों बाद शुरू की जा सकती है। फिलहाल प्री-प्रोडक्शन काम शुरू किया गया है जिसमें रिसर्च चल रहा है। सोर्स ने कहा कि बिना सही रिसर्च के इतनी बड़ी कहानी को दिखाना नाइंसाफी होगा
रिपोर्ट के मुताबिक वेब सीरीज में अब तक के इतिहास पर बराबर फोकस होगा न कि सिर्फ रतन टाटा पर। चूंकि इस वक्त रतन टाटा ही फेमस हैं, इसलिए लोग समझ बैठेंगे कि ये उनकी कहानी है लेकिन पूरे टाटा समूह का सफर इसमें दिखाया जाएगा। रतन टाटा समेत बाकी किरदारों की भी तलाश शुरू होगी, लेकिन उससे पहले मेकर्स स्क्रिप्ट पूरी कर लेना चाहते हैं।
View this post on Instagram
टाटा समूह ने न सिर्फ अपना बिजनेस बढ़ाया है बल्कि नेशन बिल्डिंग का काम भी किया है और ये चीज बखूबी सीरीज में दिखाई जाएगी। सीरीज की कहानी सीनियर जर्नलिस्ट गिरिश कुबेर की किताब पर आधारित है।
इस किताब का नाम है- द टाटास: हाव ए फैमिली बिल्ट ए बिजनेस और ए नेशन। प्रोडक्शन हाउस ने इस किताब के राइट्स ले लिए हैं। हालांकि अभी ये तय नहीं है कि ये वेब सीरीज कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाई जाएगी।