ये डबिंग सुपरस्टार जो Pushpa और Bahubali जैसी हिट फिल्मों को दी चुके है अपनी दमदार आवाज

Ranjana Pandey
4 Min Read

आपको बता दे की साउथ की कही फिल्मे जब बॉलीवुड में रिलीज होती है तब वो सुपर हिट हो जाती है कई लोग तो उन फिल्मो को सब-टाइटल के साथ में देख लेते है मगर वैसे देखने में बिलकुल मजा नहीं आता है जब तक हम उन फिल्मो को अपनी भाषा में नहीं देखते है

आज हम आपको बॉलीवुड के उन डबिंग एक्टर्स के बारें में बताने जा रहे है जिन्होंने साउथ की सुपरहिट फिल्मो में अपनी आवाज दी है मगर आपको बता दे की यह करना भी इतना आसान काम नहीं होता है उनके लिए बहुत मुश्किल का काम होता है ।आइये जानते है की कौन है वो डबिंग आर्टिस्ट्स जो फिल्म को हिंदी में डब करते है


1. श्रेयस तलपड़े
आपको बता दे की फिलहाल सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन की फिल्म जिसका नाम है पुष्पा जो की साउथ की फिल्म है वो काफी सुर्खिया बतौर रही है और अब तो यह फिल्म हिंदी में भी आ चुकी है और उस फिल्मो को सबने बहुत प्यार भी दिया है सबके मुँह पर उस फिल्म के ही डायलॉग है आपको बता दे की इस फिल्म की डबिंग बॉलीवुड एक्टर डायलॉग ने की है यह बात उन्होंने हमको ट्वीटर पर एक पोस्ट के जरिये बताई है उन्होंने ट्वीट किया उन्होंने लिखा ‘आपके प्यार के लिए धन्यवाद! Pushpa Hindi में मेरी आवाज़ को जिस तरह की प्रतिक्रिया मिली है, उससे मैं बहुत ख़ुश हूं. अल्लु अर्जुन क्या रिकॉर्ड धमाका है! पुष्पा…झुक्केगा नहीं और ब्लॉकबस्टर नंबर…रुकेगा नहीं.’

2. संकेत म्हात्रे
संकेत म्हात्रे इन्होने ने भी कही फिल्मो में डबिंग की है उन्होंने साउथ के सुपरस्टार सूर्या, महेश बाबू और अल्लु अर्जुन की फिल्मो में हिंदी में डब किया है इतना ही नहीं इन्होने हॉलीवुड की भी कही फिल्मो को हिंदी में डब किया है द रियल टाइगर और एनकाउंटर शंकर में हिंदी डब किया है और उन्होंने अल्लू अर्जुन की डीजे, सर्रेनोडु और S/O Satyamurthy जैसी फिल्मों के लिए हिंदी डबिंग की है

3. शरद केलकर
आपको बता दे की वैसे तो यह एक एक्टर है मगर यह फिल्मो में डबिंग भी किया करते है इन्होने कही सुपरहिट फिल्मो में अपनी आवाज दी है जैसे एस एस राजामौली के निर्देशन में बनी फ़िल्म बाहुबली. जो की बहुत फेमस फिल्म है हिंदी में भी इसको बहुत पसंद किया गया था उस फिल्म में उन्होंने प्रभास की आवाज को डब किया है हिंदी में

4. विनोद कुलकर्णी
आपको बता दे की वो लगभग हर फिल्म में एक जैसी ही होती है, जिससे कई दर्शकों को लगता है कि ये ब्रह्मानंदम की ही आवाज़ है. मगर यह असल आवाज विनोद कुलकर्णी की होती है उन्होंने ब्रह्मानंदम के लिए रिबेल। , कंदिरीगा, दोसुकेल्था जैसी फिल्मो को हिंदी में डब किया है

5. राजेश कावा
यह साउथ के सुपरस्टार धनुष की फिल्मो को हिंदी में डब करते है तिरुमलाई, थंगा मगन, सिंघम 2, लिंगा 1 फिल्मो को हिंदी में डब किया है

 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *