ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के देश में प्रचार और प्रसार के साथ कई बेहतरीन अभिनेता और अभिनेत्रियों ने ओटीटी का रुख किया है। अब इनमें भारतीय सिनेमा के आइकॉनिक स्टार मिथुन चक्रवर्ती का नाम भी जुड़ गया है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अपने अभिनय की पारी शुरू करने जा रहे हैं।
सिनेमा की दुनिया में डिस्को डांसर के नाम से पहचाने जाने वाले मिथुन चक्रवर्ती अमेजन प्राइम वीडियो की ओरिजिनल वेब सीरीज ‘बेस्टसेलर’से ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं जिसको लेकर प्राइम वीडियो ने सीरीज की रिलीज डेट के ऐलान के साथ एक पोस्टर शेयर किया है। इतना ही नहीं इस पोस्टर को श्रुति हासन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया हैं।
View this post on Instagram
इस पोस्टर में आप देख सकते हैं कि, डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती के साथ-साथ कई स्टार्स भी मौजूद है। इस पोस्टर में श्रुति हासन भी नजर आ रही है। वहीं इस पोस्टर में एक्टर मिथुन चक्रवर्ती कुर्सी पर बैठे हुए नजर आ रहे है और उनका लुक काफी अलग लग रहा हैं जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया हैं। इसमें उनके सिर पर काले बालों का विग और ग्रे दाढ़ी-मूंछ हैं। वहीं श्रुति हासन सबसे आगे खड़ी हैं। सत्यजीत दुबे और गौहर खानपीछे खड़े हैं। वहीं अर्जुन बाजवा किताबों के ऊंचे ढेर पर बैठे हुए हैं जो काफी दिलचस्प लग रहा है।
‘बेस्टसेलर’ एक थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसको मुकुल अभ्यंकर ने डायरेक्ट किया है। आपको बता दें, इस वेब सीरीज में कुल 8 एपिसोड है और ये सीरीज 18 फरवरीको प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी। वहीं इस पोस्टर को देखने के बाद बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के फैंस इस वेब सीरीज में उनके एक लुक को देखने का इंतजार कर रहे हैं।
कट्टर नक्सली थे मिथुन चक्रवर्ती
बहुत ही कम लोग जानते हैं कि मिथुन फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले वे एक कट्टर नक्सली थे। पारिवारिक कठिनाइयों की वजह से उन्होंने अपना रास्ता बदल लिया और अपने परिवार में लौट आए थे। दरअसल, एक हादसे में उनके एकमात्र भाई की मौत हो गई थी। इसके बाद मिथुन ने खुद को नक्सली आन्दोलन से अलग कर लिया। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1976 में आई फिल्म ‘मृगया’ से की। इस फिल्म में दमदार अभिनय के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था। इसके अलावा अग्निपथ (1990), बंगाली फिल्म तहादर कथा (1992) और स्वामी विवेकानंद (1998) के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला है।
इतनी फिल्मों में किया है काम
अब तक वे 350 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने ‘वारदात’, ‘अविनाश’, ‘जाल’, ‘डिस्को डांसर’, ‘भ्रष्टाचार’, ‘घर एक मंदिर’, ‘वतन के रखवाले’, ‘हमसे बढ़कर कौन’, ‘चरणों की सौगंध’, ‘हमसे है जमाना’, ‘बॉक्सर’, ‘बाजी’, ‘कसम पैदा करने वाले की’, ‘प्यार झुकता नहीं’, ‘करिश्मा कुदरत का’, ‘स्वर्ग से सुंदर’ जैसी फिल्मों में काम किया है। उनका सबसे मुश्किल वक्त 1993 से लेकर 1998 के बीच का था। जब उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं। इस दौरान उनकी एक साथ 33 फिल्में फ्लॉप हुईं थी।