टाटा ग्रुप पर बनने जा रही है वेब सीरीज, कौन करेगा रतन टाटा किरदार

Shilpi Soni
3 Min Read

‘टाटा ग्रुप’ आज की तारीख में इंडिया के सबसे बड़े बिजनेस ग्रुप्स में से एक है। रतन टाटा को हम सब देख ही रहे हैं और उससे पहले जमशेदजी ने टाटा ग्रुप की शुरुआत की थी। कई लाखों करोड़ों के टर्न ओवर वाली इस कंपनी का इतिहास करीब 200 साल का है और इसे ही अब एक वेब सीरीज में दिखाया जाएगा। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि सीरीज में रतन टाटा का किरदार कौन निभाएगा?

Every Indian must be provided with a 'mini pad for life': Tata Group chief  at AMU convocation - The Hindu

टाटा ग्रुप से जुड़ी संघर्ष की कहानी काफी चर्चित है, जमशेद जी ने मात्र 21 हजार रुपये से जिस टाटा समूह को शुरू किया था। आज उनकी कंपनियों का टर्नओवर  कई लाख करोड़ रुपये में है। ऐसे में टाटा ग्रुप की पूरी कहानी पर्दे पर देखने का अनुभव काफी इंटरेस्टिंग और इंटेंस होने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक ऑलमाइटी मोशन पिक्चर इस वेब सीरीज को बनाएगा, इसके तीन सीजन होंगे और शूटिंग अगले 6-7 महीनों बाद शुरू की जा सकती है। फिलहाल प्री-प्रोडक्शन काम शुरू किया गया है जिसमें रिसर्च चल रहा है। सोर्स ने कहा कि बिना सही रिसर्च के इतनी बड़ी कहानी को दिखाना नाइंसाफी होगा।

RATAN VS CYRUS MISTRY : टाटा मिस्त्री विवाद पर सुप्रीम कोर्ट देगा आज फैसला

वेब सीरीज में अब तक के इतिहास पर बराबर फोकस होगा न कि सिर्फ रतन टाटा पर। चूंकि इस वक्त रतन टाटा ही फेमस हैं, इसलिए लोग समझ बैठेंगे कि ये उनकी कहानी है लेकिन पूरे टाटा समूह का सफर इसमें दिखाया जाएगा। रतन टाटा समेत बाकी किरदारों की भी तलाश शुरू होगी, लेकिन उससे पहले मेकर्स स्क्रिप्ट पूरी कर लेना चाहते हैं।

गिरिश कुबेर की किताब पर आधारित है कहानी

Buy The Tatas: How a Family Built a Business and a Nation Book Online at  Low Prices in India | The Tatas: How a Family Built a Business and a Nation  Reviews

टाटा समूह ने न सिर्फ अपना बिजनेस बढ़ाया है बल्कि नेशन बिल्डिंग का काम भी किया है और ये चीज बखूबी सीरीज में दिखाई जाएगी। सीरीज की कहानी सीनियर जर्नलिस्ट गिरिश कुबेर की किताब पर आधारित है। इस किताब का नाम है- द टाटास: हाव ए फैमिली बिल्ट ए बिजनेस और ए नेशन। प्रोडक्शन हाउस ने इस किताब के राइट्स ले लिए हैं। हालांकि अभी ये तय नहीं है कि ये वेब सीरीज कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाई जाएगी।

कौन निभाएगा रतन टाटा का किरदार?

Ratan Tata

प्रोडक्शन हाउस ने किताब के राइट्स खरीद लिए हैं और अब जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि अभी इस सवाल का जवाब मिलना बाकी है कि इस वेब सीरीज को किस OTT प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जाएगा। जहां तक रतन टाटा का रोल प्ले करने वाले एक्टर का सवाल है तो अभी तक इस बारे में फैसला नहीं लिया गया है। मेकर्स का कहना है कि स्क्रिप्ट पूरी होने के बाद ही कलाकारों के नाम तय किए जाएंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *