ये हैं बॉलीवुड इंडस्ट्री की 10 ग्लैमरस मां-बेटी की जोड़ियां, आपकी पसंदीदा कौन है?

Shilpi Soni
4 Min Read

बॉलीवुड हो या टीवी इंडस्ट्री, अकसर आपने मां बेटी को जोड़ियों को धूम मचाते देखा होगा। हाल ही में जब श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी का गाना ‘बिजली’ रिलीज हुआ तो मां-बेटी ने इस गाने के हुक स्टेप पर एक साथ डांस किया। इस वीडियो से पूरे इंटरनेट में तहलका मच गया था। वहीं अकसर सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के साथ आउटिंग की फोटोज शेयर करती रहती हैं तो वहीं गौरी खान और सुहाना खान की फोटो से भी सोशल मीडिया हिला है। आइए आपको ऐसी ही 10 कूल और ग्लैमरस मां बेटी की जोड़ियों से मिलवाते हैं।

सोनाक्षी सिन्हा और पूनम सिन्हा

मां को लखनऊ से चुनाव जिताने के लिए देखिए कैसे-कैसे कदम उठा रहीं सोनाक्षी? -  Entertainment News: Amar Ujala

शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा और पूनम सिन्हा की जोड़ी भी कमाल की है। दोनों में काफी अच्छा बॉन्ड है। कई बार इन्हें साथ में देखा गया है।

सोहा अली खान और शर्मिला टैगोर

Soha calls mom Sharmila Tagore tigeress-m.khaskhabar.com

सोहा अली खान और शर्मिला टैगोर, इन मां बेटी की जोड़ी अकसर हमें सोशल मीडिया पर दिख जाती है, खासतौर से जब दोनों पटौदी पैलेस में होते हैं तब।

ट्विंकल खन्ना और डिंपल कपाड़िया

dimple kapadia twinkle khanna 1 - Newstrend

डिंपल कपाड़िया अपने जमाने की मशहूर अदाकारा थीं और वैसा ही सफर ट्विंकल खन्ना का भी रहा है। दोनों ही एक्ट्रेसेस की जोड़ी कमाल की दिखती है।

अलाया एफ और पूजा बेदी

Pooja Bedi talks about her daughter Alaya F dating life with Aaishvary  Thakery | Bal Thackeray के पोते संग Alaya F के रिलेशनशिप पर Pooja Bedi ने  तोड़ी चुप्पी; कहा- आज वर्जिन

पूजा बेदी को कौन नहीं जानता। उनकी बेटी अलाया एफ उनके एक कदम और आगे निकल गई हैं। जवानी जानेमन में उनके डेब्यू के बाद से ही वो काफी चर्चा मे रही हैं और आने वाले टाइम में कई फिल्में में नजर आने वाली हैं।

काजोल और न्यासा देवगन

काजोल और न्यासा देवगन

काजोल कितनी कूल हैं ये कौन नहीं जानता। वहीं उनकी बेटी न्यासा उनसे बिल्कुल भी कम नहीं हैं। काजोल और न्यासा का ग्लैमरस अंदाज देखकर फैंस बेहद खुश हो जाते हैं।

करीना कपूर, करिश्मा कपूर और बबीता कपूर

Babita Kapoor Birthday: Kareena Kapoor, Karishma Kapoor Mother Babita Life  Trivia | फिल्मी कहानी से कम नहीं करिश्मा-करीना की मां बबीता की ज़िंदगी, कपूर  परिवार की बहू बनने के लिए ...

ये तीनों की काफी कूल मां बेटी मानी जाती हैं। करिश्मा और करीना ने फिल्म इंडस्ट्री में जमकर धमाल मचाया है और बबीता को अपनी दोनों बेटियों पर बहुत गर्व है।

एशा और हेमा मालिनी

क्या हेमा मालिनी की तबीयत हुई खराब, वायरल हो रही खबर पर बेटी एशा देओल ने  ट्वीट कर बताई सच्चाई - Entertainment News: Amar Ujala

एशा का सफर बॉलीवुड में काफी लंबा नहीं रहा लेकिन ड्रीम गर्ल और उनकी जोड़ी की बात करें तो वो कमाल की है। वैसे हेमा मालिनी की दो बेटियां हैं एक एशा और दूसरी अहाना। तीनो में काफी अच्छी बॉन्डिंग है।

सारा अली खान और अमृता सिंह

sara ali khan ; I think my mother Amrita Singh doesn't like working with me  | मुझे लगता है कि मेरी मां अमृता सिंह को मेरे साथ काम करना पसंद नहीं है -

जब बात फैमिली की आती है तो सारा काफी नटखट नजर आती हैं। उनका अमृता संग मस्ती करना कई बार देखा गया है और अमृता भी अपनी बेटी के साथ काफी मजे से रहती हैं।

श्वेता और पलक तिवारींं

Palak Saw Me Getting Beaten up: Shweta Tiwari on Her Broken Marriages

श्वेता तिवारी और पलक तिवारी दोनों को देखकर तो मां बेटी की नहीं बल्की बहनों की फील आती है। श्वेता पलक के लिए काफी कूल मां हैं।

गौरी और सुहाना खान

तब सुहाना खान को देख पहली बार शाहरुख-गौरी को लगा कि ये एक्टिंग ही करेंगी -  Jansatta

खान फैमिली का रुतबा ही अलग है। भले ही गौरी और सुहाना दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री में नही हैं लेकिन दोनों का सोशल मीडिया पर सिक्का चलता है। दोनों का ग्लैमरस अवतार किसी हिरोइन से कम नहीं होता।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *