साउथ की फिल्म पुष्पा की बात करें तो इस फिल्म ने सभी के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना ली है. पुष्पा फिल्म काफी लोगों को पसंद आ रही है और यह फिल्म अब तक करोड़ों की कमाई कर चुकी है.
अल्लू अर्जुन ने इस फिल्म में कमाल का काम किया है और उनके अभिनय को सभी ने काफी पसंद किया है. अल्लू अर्जुन की बात करें तो उन्होंने काफी शानदार काम किया और इस फिल्म में अपने अभिनय के जलवे दिखाए.
आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन से पहले पुष्पा फिल्म के लिए काफी कलाकारों को ऑफर मिल चुका था जिन्होंने काम करने से मना किया आज उनको पछतावा हो रहा है.
1. विजय सेथुपति
पुष्पा फिल्म में विलेन की भूमिका फहाद फासिल ने की हैं जो पहले विजय सेथुपति को अॉफर हुई थी.
2. महेश बाबू
पुष्पा फिल्म में अल्लू अर्जुन ने जो भुमिका निभाई है उसका पहला अॉफर महेश बाबू को मिला था, लेकिन उन्होंने इस अॉफर को ठुकरा दिया था.
3. सामंथा
सामंथा की बात करें तो उन्होंने इस फिल्म में आइटम डांस किया है, लेकिन पहले उनको मुख्य अभिनेत्री की भूमिका निभाने का अॉफर मिला था.
4. दिशा पाटनी
सामंथा ने जो आइटम डांस किया है उसका पहले अॉफर दिशा पाटनी को दिया गया था, लेकिन उन्होंने ज्यादा पैसों की मांग की थी.
5. नोरा फतेही
आइटम डांस करने के लिए नोरा फतेही को भी अॉफर दिया गया था और उन्होंने भी ज्यादा पैसों की मांग की थी.
6. नारा रोहित
नारा रोहित को भी विलेन की भूमिका निभाने का अॉफर मिला था जो उन्होंने नकार दिया था.