बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘झुंड ’ लंबे समय से चर्चाओं में है। COVID-19 के कारण, मेकर्स को फिल्म की रिलीज़ की डेट कई बार पोस्टपोन करना पड़ा। लेकिन अब आखिरकार, अमिताभ बच्चन को वापस एक्शन में देखने का समय आ गया है। फिल्म की नई तारीख सामने आई है और ताजा जानकारी के अनुसार यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बात की जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए दी है।
अमिताभ ने सोशल मीडिया में दी जानकारी
आपको बता दें कि ‘झुंड’ अगले महीने यानी 4 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए अमिताभ ने ट्वीट में लिखा- इस टोली से मुकाबला करने के लिए रहो तैयार, हमारी टीम आ रही हैं… ‘झुंड’ आपके नजदीकी सिनेमा घर में रिलीज होगी।
T 4178 – Iss toli se muqaabla karne ke liye raho taiyaar! Humari team aa rahi hai ⚽🥅 #Jhund releasing on 4th Mar 2022 in cinemas near you.@Nagrajmanjule #BhushanKumar #KrishanKumar #RaajHiremath #SavitaRajHiremath @AjayAtulOnline @TSeries @tandavfilms @aatpaat @ZeeStudios_ pic.twitter.com/EtNUZJFA1c
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 2, 2022
क्या है फिल्म की खासियत ?
फिल्म झुंड एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जो एनजीओ स्लम सॉकर के फाउंडर रहे विजय बरसे के जीवन पर बेस्ड फिल्म है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन बिजय बरसे का किरदार निभाते नजर आएंगे। आपको याद दिला दें कि ‘झुंड’ का पोस्टर और टीजर काफी समय पहले ही रिलीज हो चुका है। मराठी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर नागराज मंजुले इस फिल्म को निर्देशत कर रहे हैं।अब फैंस को बिग बी की इस फिल्म के रिलीज का इंतजार है। हाल ही में सरकार ने थिएटर्स में 100 फीसदी कैपेसिटी की अनुमति दी है तो जिसके बाद मेकर्स जल्द से जल्द अपनी फिल्मों को सिनेमाघरों में उतारने के लिए तैयार हो गए हैं।
आपको बता दें कि महानायक कई फिल्में इन दिनों पाइपलाइन में हैं। पैंडमिक के कारण के सिनेमाहाल में इस साल कई फिल्मों की रिलीज डेट बढ़ा दी गई है। मेकर्स नहीं चाहते कि वो अपनी महंगी फिल्मों को ओटीटी के जरिए दर्शकों के बीच तक लाए । क्योंकि पिछले साल जो फिल्में ओटीटी पर रिलीज की गई थी।उनमे से कईयों को दर्शक नहीं मिले। ऐसे में निर्माता नहीं चाहते कि उनकी फिल्मों का भी यही हाल हो। मल्टीप्लेक्स और थियेटर में रिलीज करने के लिए सभी मेकर्स इंतजार कर रहे हैं. ताकि फिल्मों की कमाई पर असर ना पड़े।यही वजह है कि परमिशन मिलते ही मेकर्स अब इस फिल्म को पूरे भारत में रिलीज करने की तैयारी कर चुके हैं।