आपने शाहरुख खान को रोमांस के बादशाह के रूप में और सलमान खान को माचो हीरो के रूप में कई बार देखा होगा। लेकिन क्या आपने इन कलाकारों को महिलाओं के अवतार में देखा है? जी हां, शाहरुख खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, आमिर खान, आयुष्मान खुराना, रितेश देशमुख, सैफ अली खान, शाहिद कपूर आदि ने कई बार फिल्मों में महिलाओं का किरदार निभाया है। यहां देखिए उनकी मजेदार तस्वीरें..
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान अपनी हर फिल्म में अलग किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं। 2019 में आई फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ में उन्होंने एक महिला टेली-कॉलर के रूप में प्रतिरूपण करने वाले व्यक्ति की भूमिका निभाई थी। उन्होंने न केवल महिला की आवाज निकालकर लोगों का मनोरंजन किया, बल्कि कुछ दृश्यों में महिला का रूप भी धारण किया था।
आमिर खान
1995 में आई फिल्म ‘बाजी’ में आमिर ने एक गाने के लिए लड़की का अवतार धारण किया था। रिपोर्ट के मुताबिक इस गाने की शूटिंग आठ दिनों तक चली थी और आठों दिन आमिर खान के मेकअप में घंटों लगते थे। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि आमिर खान ने इस अवतार के लिए वैक्सिंग भी करवाई थी।
गोलमाल रिटर्न्स के कई मज़ेदार दृश्यों में से एक में, अजय देवगन, श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर ने महिला के लुक में नजर आए थे।
अमिताभ बच्चन
ऑन-स्क्रीन पुरुषों के क्रॉस-ड्रेसिंग के बारे में बात करते हुए हम अमिताभ बच्चन को कैसे शामिल नहीं कर सकते, जिन्होंने ‘लावारिस’ के अपने प्रतिष्ठित गीत ‘मेरे अंगने में’ के लिए लहंगा-चोली पहना था।
साजिद खान की 2014 की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘हमशकल्स’ में सैफ अली खान, राम कपूर और रितेश देशमुख कई दृश्यों में महिला का रूप धारण किया था।
कमल हासन
1997 की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में कमल हासन ने ‘चाची 420’ के चित्रण को भारतीय सिनेमा के इतिहास में अमर कर दिया है। इस फिल्म में ऐसे व्यक्ति की कहानी बताई गई थी जो अपनी पत्नी के खोए हुए प्यार और विश्वास को वापस पाने के लिए एक असामान्य यात्रा पर निकलता है।
शाहिद कपूर
शाहिद ने अपनी 2010 की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘मिलेंगे मिलेंगे’ में करीना कपूर खान की सह-कलाकार का किरदार निभाया था।
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने फिल्म ‘खिलाड़ी’ के एक दृश्य में महिला का किरदार निभाने के लिए महिला का लुक अपनाया था।
ऋषि कपूर
फिल्म ‘रफू-चक्कर’ में ऋषि कपूर और पेंटल के फीमेल गेटअप किया था। इस फिल्म में ट्रेन में फिल्माए एक गाने में तो ऋषि कपूर फीमेल लुक में काफी खूबसूरत भी नजर आए बतौर हीरोइन नीतू सिंह उनके सामने थीं।
गोविंदा
हीरो नंबर वन ने ‘आंटी नंबर वन’ बन कर फिल्मी पर्दे पर जमकर धमाल मचाया। इस कॉमेडी जोनर की मूवी में गोविंदा ने महिला बन कर पूरी महफिल ही लूट ली।
रितेश देशमुख
रितेश देशमुख अपनी दो फिल्में ‘अपना सपना मनी मनी’ और ‘हमशक्ल्स’ में लेडी लुक में नजर आए। देखने वालों ने तो यहां तक कह डाला कि उनका फीमेल लुक उनके ओरिजिनल लुक पर भारी पड़ा।
शशि कपूर
शशि कपूर ने अपनी फिल्म ‘हसीना मान जाएगी’ के लिए लेडी लुक अपनाया था। फिल्म के एक सीन में वो डांसर के रोल में थे। जिसके लिए उन्होंने सिर पर लाल दुपट्टा और बालों में पांसा भी कैरी किया।