आमिर खान को यूं ही मिस्टर परफेक्शनिस्ट नहीं कहा जाता है। किसी भी किरदार को पर्दे पर निभाने के लिए वह अपना सबकुछ झोंक देते हैं। आमिर में एक्टिंग के प्रति जिस प्रकार का अनुशासन है; वो बहुत कम लोगों में होता है। एक बार आमिर अपने दोस्त और अभिनेता शाहरुख खान की डिनर पार्टी में अपना टिफिन (खाना लेकर पहुंच गए थे। इस घटना के बाद हर कोई आश्चर्यचकित था।
ऐप्पल के CEO टिम कुक के स्वागत में दी गई थी पार्टी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर को एक बार उनके दोस्त शाहरुख ने अपने आवास पर एक पार्टी में आमंत्रित किया था।
भारत में ऐप्पल के CEO टिम कुक के स्वागत के लिए पार्टी का आयोजन किया गया था। शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने आमिर से कहा था कि उन्हें डिनर करके ही जाना होगा।आमिर ने डिनर के लिए हामी भर दी। सभी को हैरानी तब हुई, जब उन्होंने कहा कि वह अपना खाना टिफिन बॉक्स में लाए हैं।
आमिर ने क्यों किया था ऐसा ?
दरअसल, आमिर ने शाहरुख की डिनर पार्टी में लजीज भोजन खाने से इसलिए मना कर दिया था, क्योंकि उस वक्त वह डाइट फॉलो कर रहे थे।आमिर ने खुद बताया था कि उस समय वह अपनी फिल्म ‘दंगल’ के लिए स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो कर रहे थे। वह इस फिल्म के लिए अपना वजन कम करना चाहते थे। उन्हें पार्टियों में खाने की अनुमति नहीं थी। इसलिए आमिर डिनर पार्टी में अपना भोजन ले गए।
वजन बढ़ाने के बाद घटाने का था प्लान
‘दंगल’ से पहले आमिर की फिल्म ‘गजनी’ आई थी। इस फिल्म के लिए उन्होंने अपना वजन घटाया था। ‘दंगल’ में एक पहलवान के किरदार में खुद को ढालने के लिए आमिर को कई किलो वजन बढ़ाना पड़ा। लेकिन फिल्म के बाद आमिर को दूसरी फिल्म के लिए वजन को कम भी करना था। लिहाजा उन्होंने एक स्ट्रीक्ट डाइड प्लान फॉलो करना शुरु किया।
दंगल ने तोड़े थे कई कीर्तिमान
यह आमिर की कमिटमेंट का ही परिणाम था कि 2016 में रिलीज हुई ‘दंगल’ ने कई कीर्तिमान बनाए। इस फिल्म ने दुनियाभर में 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। नितेश तिवारी ने फिल्म का निर्देशन किया था। इस फिल्म की कहानी महिला रेसलर गीता फोगाट और बबीता फोगाट के जीवन को केंद्र में रखकर बुनी गई थी। फिल्म में सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख और जायरा वसीम नजर आई थीं।
आमिर की ‘लाल सिंह चड्ढा’ बैसाखी के मौके पर इस साल 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में आएगी। करीना कपूर भी फिल्म में नजर आएंगी। यह हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की हिन्दी रीमेक है, जिसमें आमिर वाला किरदार टॉम हैंक्स ने निभाया था। फिल्म में मोना सिंह और नागा चैतन्य भी दिखेंगे। आमिर सुभाष कपूर के निर्देशन की फिल्म ‘मोगुल’ में भी नजर आने वाले हैं। यह गुलशन कुमार के जीवन पर आधारित फिल्म होगी।