आज के दौर में फिल्मों से ज्यादा ओटीटी पर बोल्ड कंटेंट परोसा जा रहा है. कई वेब सीरीज तो इतनी ज्यादा बोल्ड हैं कि उन्हें आप किसी दूसरे व्यक्ति के साथ देख भी नहीं सकते. अगर आप देख भी लेंगे तो शर्म से पानी-पानी हो जाएंगे. अपने इस लेख में हम आपको 5 ऐसी बोल्ड वेब सीरीज के बारे में बताएंगे जिनके अंदर भर-भरकर बोल्ड सींस परोसे गए हैं.
1. चरित्रहीन-3
इस सूची में पहला स्थान प्राप्त किया है ‘चरित्रहीन 3’ वेब सीरीज ने. इस वेब सीरीज के अंदर इतने ज्यादा बोल्ड सींस डाले गए हैं कि देखने वाले व्यक्ति के पसीने छूट जाएंगे. इस वेब सीरीज को आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं.
2. लवली मसाज पार्लर
साल 2021 में आई ‘लवली मसाज पार्लर’ का नाम इस सूची में दूसरे नंबर पर है. ये वेब सीरीज बोल्ड कंटेंट के मामले में किसी से भी पीछे नहीं है. इसके अंदर भी जमकर बोल्ड सींस का तड़का लगाया गया है.
3. बाॅम्बे बेगम्स
इस सूची में तीसरे नंबर पर जो वेब सीरीज है उसका नाम है ‘बाॅम्बे बेगम्स’ . इस वेब सीरीज में हाई प्रोफाइल लेडीज को दिखाया गया है, जिसमें कई ऐसे सींस मौजूद हैं जिन्हें देखकर हो सकता है कि आप परिवार के सामने शर्म से पानी-पानी हो जाए इसलिए इस वेब सीरीज को परिवार के साथ कभी ना देखें.
4. वर्जिन भास्कर
इस सूची में चौथे नंबर पर जिस वेब सीरीज का नाम है वो है ‘वर्जिन भास्कर’ . इस वेब सीरीज में एक अनमैरिड लड़के की कहानी दिखाई गई है.
5. मोना होम डिलीवरी
पांचवें नंबर पर नाम आता है ‘मोना होम डिलीवरी’ का. इस वेब सीरीज के अंदर कंगना शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई है. अभिनेत्री ने इस सीरीज में अपनी बोल्ड अदाओं से दर्शकों का दिल जीता है. दर्शकों को उनका काम बेहद पसंद आ रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस वेब सीरीज में बोल्ड सींस की भरमार है.