गैलेक्सी अपार्टमेंट से लेकर फार्महाउस तक, सलमान खान की इन प्रॉपर्टी की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश!

Shilpi Soni
3 Min Read

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपने काम से छाप छोड़ चुके है। सलमान खान आज की डेट में सबकी दिलो की जान बन चुके है उनके फेन्स उन्हें दिल से प्यार करते है। सलमान खान बॉलीवुड के सबसे महंगे सुपरस्टार्स में से एक हैं। उन्हें कास्ट करने में फिल्ममेकर्स के पसीने छूट जाते हैं क्योंकि वह इतनी फीस चार्ज करते हैं जिसे दे पाना हर किसी के बस की बात नहीं है। ये सब मुकाम उन्होंने खूब मेहनत से हासिल किया है। बता दे आज के समय में सबसे अमीर एक्टर की लिस्ट में भी सलमान खान का नाम सबसे आगे ही रहता है। सलमान खान भले ही कुंवारे हो लेकिन संपत्ति इतनी है की गिनती नहीं। आज उनके पास घर बंगला बड़ी से बड़ी गाड़ियां है।

गैलेक्सी अपार्टमेंट

Salman Khan's House Galaxy Apartments - Photos, Area, Interior, Address &  More » StarsUnfolded

बता दे सलमान खान मुंबई के बांद्रा में बस स्टैंड रोड की शुरुआत में ही स्थित ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट’ में रहते हैं। सलमान यहां अपने अब्बू सलीम खान और अम्मी सलमा खान के साथ रहते हैं। ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट’ 8 मंजिला खुबसूरत इमारत है, जिसमें और भी कई परिवार बसते हैं लेकिन ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट’ को सिर्फ और सिर्फ खान खानदान की वजह से ही जाना-पहचाना जाता है। गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान के फ्लैट की कीमत 16 करोड़ के करीब है।

पनवेल फार्महाउस

सलमान खान इन दिनों अपने फार्म हाऊस में Lockdown हैं, देखिए तस्वीरें | सलमान  खान इन दिनों अपने फार्म हाऊस में Lockdown हैं, देखिए उनके फार्म हाऊस की 20  ...

गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाद सलमान सबसे ज्यादा वक्त अगर बिताते हैं, तो वो है उनका पनवेल वाला खूबसूरत फार्महाउस। इस फार्महाउस को अगर सलमान का सेकेंड होम कहा जाए, तो गलत नहीं होगा। मुंबई से महज़ दो घंटे की दूरी पर स्थित इस फार्महाउस में छुट्टियां बिताना सलमान को सबसे ज्यादा पसंद है। सलमान का ये फार्महाउस 80 करोड़ की कीमत का है, जो कि 150 एकड़ में फैला है।

गोराई बीच हाउस

Salman Khan Salman Khan Salman Khan

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान का मुंबई के धारावी के पास गोराई में एक बीच हाउस है जिसे उन्होंने अपने 51वें जन्मदिन पर खुद को गिफ्ट किया था। इस घर में स्विमिंग पूल, जिम और मूवी थियेटर जैसी सुविधाएं है, इस प्रॉपर्टी की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये बताई जाती है।

 

बांद्रा फ्लैट

जन्मदिन से पहले सलमान खान ने अपने घर के बाहर चिपकाया नोटिस, उठा लिया ये  बड़ा कदम - Entertainment News: Amar Ujala

बांद्रा में गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहने वाले सलमान ने अपने परिवार के लिए इसी इलाके में एक और घर खरीद हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान का यह फ्लैट एक रेजीडेंशल कॉम्पलेक्स में स्थित 11 मंजिला इमारत में है। लगभग 30 करोड़ की कीमत का ये फ्लैट एक ट्रिप्लेक्स फ्लैट है। यहां टॉप फ्लोर पर पूल, मिडिल फ्लोर में पार्टी हॉल, पूल टेबल, लोअर फ्लोर पर लिविंग एरियो है।

दुबई होम

Images And Address of Salman Khan House | Home Photos

बॉलीवुड के अन्य सितारों की तरह सलमान का भी दुबई में बुर्ज खलीफा के पास डाउनटाउन में एक लैविश प्रॉपर्टी है।  सलमान खान जब भी दुबई जाते हैं यहां रहना प्रिफर करते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *