छोटे पर्दे के मशहूर रिएलिटी शो एमटीवी रोडीज में आने वाले समय में बड़ा बदलाव दिखने वाला है. शो में 18 सालों से नजर आ रहे हैं जज रणविजय सिंघा ने अब शो छोड़ने का फैसला ले लिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि उन्होंने ये फैसला अपने नए शो की वजह से लिया है. वहीं, अब कयास लगाए जा रहे हैं कि शो में रणविजय की जगह अभिनेता सोनू सूद लेने वाले हैं. हालांकि, अभी तक इन रिपोर्ट्स पर अभिनेता की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है.
सीक्रेट रखा है फैसला!
रणविजय इन दिनों ‘शार्क टैंक इंडिया’ को होस्ट कर रहे हैं जिसकी वजह से उन्होंने एमटीवी रोडीज क्विट कर दिया है. वहीं, अब मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि एमटीवी रोडीज के मेकर्स ने रणवीजय की जगह किसी बॉलीवुड एक्टर को लेने का फैसला किया है. बताया जा रहा है कि अगर जज अभिनेता सोनू सूद हो सकते हैं लेकिन मेकर्स ने अभी अपने इस फैसले को सीक्रेट रखना चाहते हैं. इसके अलावा सोनू सूद ने भी इस पर चुप्पी साध रखी है. ऐसे में सामने आ रही रिपोर्ट्स की पुष्टि नहीं की जा सकती है.
रोडीज संग पुराना नाता
बता दें कि रणविजय का एमटीवी रोडीज के साथ पुराना नाता रहा है. साल 2003 में रणविजय ने बतौर कंटेस्टेंट शो में पार्टिसिपेट किया था जिसके बाद वो शो के होस्ट भी बने. रणविजय शो के पहले सीजन में दिखे थे. इसके बाद उन्होंने रोडीज 2.0 से रोडीज रेवोलूशन तक के सभी सीजन्स को होस्ट किया है. रणविजय एमटीवी के कई और शोज भी होस्ट करते दिखे हैं और अब वो ‘शार्क टैंक इंडिया’ में बतौर होस्ट नजर आ रहे हैं.