इन 8 हसीनाओं ने ऑन स्क्रीन ‘वेश्या’ बनकर लूटी वाहवाही, खचाखच भरे थे थियेटर्स

Shilpi Soni
3 Min Read

बॉलीवुड फिल्म स्टार आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म गंगूबाई का धांसू ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर में अदाकारा आलिया भट्ट अपनी दमदार परफॉर्मेंस के चलते वाहवाही लूट चुकी है। आलिया भट्ट की इस पावरफुल परफॉर्मेंस ने हमें उन दिग्गज फिल्म एक्ट्रेसेस की याद दिला दी जो कई बार ऑन स्क्रीन वेश्या का किरदार निभाकर महफिल लूट चुकी हैं। यहां देखें लिस्ट….

आलिया भट्ट

Alia Bhatt बनेंगी Gangubai Kathiawadi

निर्देशक संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन तले बनी आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में अदाकारा एक वेश्या के किरदार में नजर आ रही हैं। जो अपने समाज के लिए राजनीति के मैदान में उतरती है।

रेखा

रेखा (Rekha)

दिग्गज अभिनेत्री रेखा की अदाओं को भला कौन भूल सकता है। फिल्म अदाकारा रेखा ने ‘उमराव जान’ से लेकर ‘मुकद्दर का सिकंदर’ और ‘आस्था’ समेत कई फिल्मों में वेश्या का किरदार निभाया। इन फिल्मों को देखने के लिए लोगों की भीड़ थियेटर्स पर उमड़ा करती थी।

माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)

दिग्गज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित निर्देशक संजय लीला भंसाली की ही फिल्म ‘देवदास’ में वेश्या के किरदार में नजर आई थीं। इस फिल्म में चंद्रमुखी का किरदार निभाकर एक्ट्रेस ने वाहवाही लूट ली। ये फिल्म महीनों तक थियेटर्स से नहीं उतरी थी।

मीना कुमारी

मीना कुमारी (Meena Kumari)

दिवंगत अभिनेत्री मीना कुमारी ने फिल्म ‘पाकिजा’ में वेश्या का किरदार निभाकर इसे जिंदगी भर के लिए अमर कर दिया। आज तक लोग उन्हें उनकी इस यादगार फिल्म के लिए याद करते हैं।

करीना कपूर खान

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan)

अदाकारा करीना कपूर खान ने ‘चमेली’ और ‘तलाश’ जैसी फिल्मों में वेश्या की जिंदगी की ऑन स्क्रीन जिया है। दोनों ही फिल्मों के खूब चर्चे हुए थे।

तब्बू

Tabu Sexy Instagram Photos: de de pyar de Actress Tabu share latest Sexy  hot bold photo video fan gone Crazy तब्बू ने अपनी कातिलाना अदाओं से फैन्स  को किया घायल, देखें लेटेस्ट सेक्सी फोटो वीडियो

जानी-मानी फिल्म अदाकारा तबू ने भी फिल्म ‘चांदनी बार’ में एक वेश्या का किरदार पर्दे पर निभाया। ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी। इसके साथ ही एक्ट्रेस को करियर की एक बेहतरीन फिल्म मिल गई थी। इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड तक से सम्मानित किया गया था।

प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा (Preity Zinta)

अदाकारा प्रीति जिंटा ने फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ में एक वेश्या का किरदार निभाया था। जो एक अमीर परिवार के लिए सरोगेट मदर बनती है। फिल्म सुपरहिट रही थी और अदाकारा को लोगों से जमकर प्यार मिला था। ये साल 2001 की एक हाईएस्ट ग्रोसर फिल्म बनी थी।

विद्या बालन

विद्या बालन (Vidya Balan)

द डर्टी पिक्चर स्टार विद्या बालन फिल्म ‘बेगम जान’ में वेश्या का दमदार किरदार निभा चुकी हैं। ये फिल्म भले ही खास नहीं चली मगर फिल्म में अदाकारा की दमदार एक्टिंग ने जरुर सुर्खियां बटोरीं।

हुमा कुरैशी

जन्मदिन विशेष: गैंग्स ऑफ वासेपुर से हिट हुईं हुमा कुरैशी, इस विज्ञापन ने  बदल दी थी जिंदगी - Entertainment News: Amar Ujala

वरुण धवन और यामी गौतम स्टारर फिल्म ‘बदलापुर’ में अदाकारा हुमा कुरैशी एक प्रोस्टिट्यूट के रोल में नजर आई थी। ये फिल्म अपने इंटेंस सब्जेक्ट की वजह से खूब चर्चा में रही और इसका बॉक्स ऑफिस रिजल्ट भी पॉजिटीव था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *