पिछले कुछ सालों से साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री ने देशभर में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. ‘बाहुबली’ से लेकर ‘पुष्पा’ फ़िल्मों ने साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री को एक अलग ही मुकाम पर पहुंचा दिया है. अल्लू अर्जुन से लेकर प्रभास तक आज ‘नेशनल स्टार’ बन चुके हैं. इनके बारे में फ़ैंस ज़्यादा से ज़्यादा जानना चाहते हैं. इसीलिए आज हम आपको आपके इन फ़ेवरेट साउथ स्टार्स की एजुकेशनल क्वालिफ़िकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं
1- प्रभास
साउथ सुपरस्टार प्रभास साउथ सिनेमा के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं. इसके अलावा वो साउथ के सबसे अधिक पढ़े लिखे एक्टर भी हैं. प्रभास ने हैदराबाद के श्री चैतन्य कॉलेज से B.Tech की डिग्री हासिल है. बीटेक के बाद उन्होंने फ़िल्मों में क़दम रखा था.
2- अल्लू अर्जुन
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों पुष्पा फ़िल्म से धमाल मचा रहे हैं. अल्लू अर्जुन ने चेन्नई के ‘सेंट पैट्रिक स्कूल’ से स्कूलिंग पूरी की है. इसके बाद उन्होंने हैदराबाद के एम.एस.आर. कॉलेज से ‘बैचलर इन बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन’ किया,.
3- महेश बाबू
टॉलीवुड प्रिंस महेश बाबू ने चेन्नई के ‘सेंट बेड़े एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल’ से स्कूलिंग की. इसके बाद उन्होंने चेन्नई के ‘लोयोला कॉलेज’ से B.Com की पढ़ाई की. ग्रेजुएशन ख़त्म करने के तुरंत बाद उन्होंने एक्टिंग की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी.
4- विजय
वर्तमान में साउथ के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक विजय ने चेन्नई के ‘लोयोला कॉलेज’ से ‘विजुअल कम्युनिकेशन’ में डिग्री लेने के लिए एडमिशन लिया था, लेकिन एक्टिंग में दिलचस्पी के चलते उन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी.
5- राम चरण
राम चरण ने चेन्नई के ‘पद्म शेषाद्री बाला भवन’, ‘लॉरेंस स्कूल’, ‘लवडेल’, ‘द हैदराबाद पब्लिक स्कूल’ से स्कूलिंग की है. इसके बाद उन्होंने हैदराबाद के ‘सेंट मैरी कॉलेज’ से बीकॉम किया है. उन्होंने किशोर नमित कपूर के एक्टिंग स्कूल से अभिनय की ट्रेनिंग ली है.
6- धनुष
साउथ के बेहतरीन एक्टर्स शुमार धनुष ने केवल 12वीं तक ही पढ़ाई की है. कम उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने की वजह से वो कॉलेज नहीं जा पाये थे, लेकिन बाद में उन्होंने डिस्टेंस लर्निंग से BCA किया है
7- NTR जूनियर
साउथ सुपरस्टार NTR जूनियर ने हैदराबाद के ‘विद्यारान्या हाईस्कूल’ और ‘सेंट मैरी कॉलेज’ से स्कूलिंग, जबकि आंध्रप्रदेश के ‘विगनन कॉलेज’ से ग्रेजुएशन की है.