बॉलीवुड की इन 10 फिल्मों और टीवी शोज की कॉपी बना ली हैं पाकिस्तान में -जाने पूरी लिस्ट

Shilpi Soni
4 Min Read

इंडिया में एक से बढ़कर एक फिल्में और टीवी शोज बनते हैं। वैसे कई बार ये भी कहा गया कि बॉलीवुड ने कुछ फिल्में या टीवी शोज कॉपी किए हैं लेकिन पाकिस्तान की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ने इंडिया से कंटेंट कॉपी किया है और यहां की फिल्मों और टीवी शोज से अपनी फिल्मों और शोज बनाए हैं। इन फिल्मों और शोज के बारे में आप कम ही जानते होंगे। पाकिस्तान द्वारा कॉपी किए गए कंटेंट में ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ जैसी फिल्में और ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ शामिल है। यहां देखिए पूरी लिस्ट…

‘वी आर फैमिली’ से कॉपी हुआ शो इजतेराब

वी आर फैमिली से कॉपी हुआ शो इजतेराब

‘वी आर फैमिली’ नाम की फिल्म को पाकिस्तान में ‘इतजेराब शो’ बनाने के लिए कॉपी किया गया है। इसमें एक आदमी दो पत्नियों के साथ दिखाया जाता है।

‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ से कॉपी हुआ दिल बंजारा

दिलवाले दुल्हनिया से कॉपी हुआ दिल बंजारा

‘दिल बंजारा’ पाकिस्तान शो में एक लड़की जब अपनी विदेश की ट्रिप पर निकलती है तो उसे एक लड़के से प्यार हो जाता है। ये प्लॉट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ से लिया गया है।

‘वचन’ से कॉपी की गई हमीदा

वचन से कॉपी की गई हमीदा

‘हमीदा’ फिल्म भी बॉलीवुड की ‘वचन’ से कॉपी हुई थी जिसमें मनोज कुमार लीड रोल में नजर आए थे। वचन से प्लॉट लाइन और कैरेक्टर कॉपी किए गए थे।

‘औलाद’ से कॉपी हुई नौकर

औलाद से कॉपी हुई नौकर

पाकिस्तान में कॉपी करने का सिलसिला काफी पहले से चल रहा है। बॉलीवुड में 1954 में ‘औलाद’ नाम की फिल्म आई थी जिसे 1955 में पाकिस्तान में कॉपी किया गया।

‘दामिनी’ से कॉपी हुई चीख

दामिनी से कॉपी हुई चीख

पाकिस्तानी फिल्म ‘चीख’ भी बॉलीवुड की ‘दामिनी’ से कॉपी की गई है। इसमें एक लड़की का रेप हो जाता है और वो पति के परिवार से इंसाफ पाने के लिए लड़ाई करती है।

‘बर्फी’ से कॉपी हुई नाजो

बर्फी से कॉपी हुई नाजो

इस शो में एक मेंटली डिसएबल लड़की की कहानी दिखाई गई है, जैसे बॉलीवुड की फिल्म ‘बर्फी’ में दिखाया गया है। बर्फी में रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल मे थे।

‘अर्थ’ फिल्म से कॉपी हुई अर्थ: द डेस्टिनेशन

अर्थ फिल्म से कॉपी हुई अर्थ: द डेस्टिनेशन

बॉलीवुड की ‘अर्थ’ फिल्म को भी पाकिस्तान में बनाया गया है। पाकिस्तानी अर्थ के डारेक्टर ने महेश भट्ट को क्रेडिट दिया था, वो चाहते थे कि उनकी फिल्म अर्थ का उर्दू रीमेक हो।

‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ से कॉपी हुआ चना जोर गरम

साराभाई वर्सेस साराभाई से कॉपी हुआ चना जोर गरम

पाकिस्तानी सीरियल ‘चना जोर गरम’ साराभाई वर्सेस साराभाई का कॉपी है। दोनों ही सीरियल हैं। इंडिया के सीरियल को पाकिस्तान में कॉपी किया गया है।

‘अकेले हम अकेले तुम’ से कॉपी किया गया कोई अपना नहीं

अकेले हम अकेले तुम से कॉपी किया गया कोई अपना नहीं

इस पाकिस्तानी शो को आमिर खान और मनीषा कोइराला की फिल्म ‘अकेले हम अकेले तुम’ से बनाया गया है। यहां फर्क बस इतना है कि फिल्म में कपल का बेटा होता है लेकिन शो में बेटी होती है।

‘जुदाई’ से कॉपी हुआ मोहब्बत तुझे अलविदा

जुदाई से कॉपी हुआ मोहब्बत तुझे अलविदा

इस फिल्म की कहानी में एक महिला दूसरी महिला को अपने पति को सौंप देती है ताकि वो अमीर बन जाए। पाकिस्तान में ‘जुदाई’ फिल्म से इसे शो के रूप में बनाया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *