अभिषेक बच्चन को जब एक फैन ने जड़ा था तमाचा, परिवार को शर्मिंदा करने का लगाया था इल्जाम

Deepak Pandey
3 Min Read

बॉलीवुड के महानायक के बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन अपना  45 वां जन्मदिन मना रहे हैं।  इन दिनोंं अपनी फिल्म बॉब बिस्वास को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में अभिनेता के अभिनय को खूब सराहा जा रहा है। अभिनेता अभिषेक बच्चन ने 2000 में करीना कपूर के साथ फिल्म निर्माता जेपी दत्ता की रिफ्यूजी में अपनी शुरुआत की थी। जिसमे उनके काम को काफी सराहा गया था। लेकिन इस फिल्म के बाद अभिषेक ने जिस भी फिल्म में काम किया वो नहीं चल पाई।

abhishek_aish.jpg
फ्लॉप स्टार का मिला था तमगा 

कई बॉक्स-ऑफिस विफलताओं के बाद, अभिषेक को “फ्लॉप” के रूप में टैग किया गया था। अभिनेता ”के बाद उन्होंने लगातार 11 फ्लॉप फिल्में दीं। अपने प्रसिद्ध पिता अमिताभ बच्चन और पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के पंखों के नीचे छिपने के लिए उनकी हमेशा आलोचना की गई है। इसी वजह से अभिषेक सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो चुके हैं। एक बार तो एक महिला उन्हें थप्पड़ भी मार चुकी है। इसका खुलासा खुद अभिषेक ने किया था। उन्होंने कहा था कि एक महिला ने उनके परिवार के नाम को शर्मिंदा करने के लिए एक सिनेमा हॉल के बाहर उन्हें थप्पड़ मारा था

थियेटर के बाहर मिला था चांटा

दरअसल अभिषेक को साल 2000 में मुंबई में एक सिनेमाघर के बाहर एक महिला ने उन्हें चांटा जड़ दिया थाl उन्हें लगता है कि वह महिला उनसे नाराज थी। यह उनके लिए बहुत ही कठिन समय था। इस बात की पूरी जानकारी अभिषेक बच्चन ने 2012 में आये एक शो के एपिसोड ‘यह है मेरी कहानी’ में भी विस्तार से दी थी ।

When A Woman Slapped Abhishek Bachchan After Seeing His Movie - अभिषेक बच्चन को महिला ने थियेटर के बाहर मारा था थप्पड़, बोलीं- तुम अपने परिवार का नाम बदनाम कर रहे हो |

 

इस बारे में बताते हुए अभिषेक बच्चन कहा था कि ’उनकी एक फिल्म रिलीज़ हुई थी शरारत और उस फिल्म से जुड़ा एक क्षण को वह कभी नहीं भूल सकते हैं। वह गेइटी गैलेक्सी गए थे। यह जानने के लिए की इस फिल्म को कैसा रिएक्शन मिल रहा है । तभी एक महिला उस फिल्म को देखने आई थी और इंटरवल में वह बाहर निकलने के बाद कन्फेशन रूम के पास अभिषेक बच्चन खड़े थे और उस महिला ने जाकर अभिषेक बच्चन को एक चांटा जड़ दिया और उस महिला ने अभिषेक बच्चन को डांटते हुए कहा कि वह अपने परिवार के नाम को शर्मिंदा कर रहे हैं और वह एक्टिंग करना बंद कर दें।

Abhishek Bachchan reveals he was slapped by an audience member for 'embarrassing' his family name-Entertainment News , Firstpost

इस घटना के बाद अभिषेक बच्चन को काफी चोट पहुंची थी। अभिषेक ने फिल्मों से दूर जाने का मन बना लिया था। लेकिन बाद में उन्होंने अपने काम पर फोकस करना शुरु किया और कहानी के साथ कैरेक्टर ध्यान में रखते हुए फिल्में साइन करनी शुरु की। इन सबके बाद तो जैसे अभिषेक की निकल पड़ी । अभिषेक ने  सारी नाकामियों को भुलाकर एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *