सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर का निधन, 2 दिवसीय राष्ट्रीय शोक, शाम 6:30 बजे होगा अंतिम संस्कार

Deepak Pandey
3 Min Read

6 फरवरी 2022 ये वो तारीख है जो आने वाले कई सालों तक संगीत प्रेमियों के जहन में ताजा रहेगी। क्योंकि इस तारीख ने हमारे देश की स्वर कोकिला और सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर को हमसे हमेशा के लिए दूर कर दिया। लता मंगेशकर पिछले 29 दिनों से मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में भर्ती थी। बताया जा रहा है कि पिछले माह उनके घर के एक सहयोगी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।क्यों कभी रिलीज नहीं हुआ था Lata Mangeshkar का पहला गाना? - Lata Mangeshkar  first song which was never released know why tmov - AajTak

जिसके बाद लता का चेकअप किया गया । जिसमे लता मंगेशकर भी पॉजिटिव पाई गई।लता को एहतियातन अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।अस्पताल में लता का इलाज शुरु हुआ और जैसे-जैसे दिन बीतते गए वैसे-वैसे लता के स्वास्थ्य में सुधार होने के बजाए हालत बिगड़ती गई। कुछ दिनों बाद लता वैंटिलेटर में आ गई। पूरे देश में लता की सलामत होने की दुआएं मांगें जाने लगी।Lata Mangeshkar health Update: Singer condition deteriorates put on  ventilator: लता मंगेशकर की तबीयत फिर बिगड़ी, डॉक्‍टर बोले- दीदी को एग्रेसिव  थेरेपी दे रहे हैं - Navbharat Times

इसी बीच लता ने रिकवर किया और डॉक्टरों की जान में जान आई। लता के शरीर से सपोर्टिंग सिस्टम हटा दिए गए। लेकिन उन्हें आईसीयू में ही रखा गया। तभी पता चला कि लता को निमोनिया की शिकायत है। लिहाजा लता का इलाज फिर से शुरु किया गया। लेकिन इस बार लता जी रिकवर नहीं कर पाई। रविवार सुबह 8 बजे लता दीदी हमेशा-हमेशा के लिए हमें छोड़कर चलीं गईं।डॉक्टरों के मुताबिक लता जी तेजी से रिकवर कर रही थी, लेकिन मल्टी ऑर्गन फेल हो जाने के कारण उनका निधन हो गया।lata mangeshkar inspirational life story struggle family career and  biography of india most successful playback singer - लता मंगेशकर को बिना  स्कूल गए मिलीं 6 डिग्रियां, परिवार की खातिर शादी नहीं ...

देश में शोक की लहर 2 दिनों का राष्ट्रीय शोक

लता जी के निधन पर 2 दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है। इस दौरान तिरंगा आधा झुका रहेगा। वहीं लता जी की पार्थिव देह को लताकुंज स्थित उनके घर पर लाया जाएगा। जहां पर उनके अंतिम दर्शन किए जाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक लता का अंतिम संस्कार शिवाजी पार्क में किया जाएगा।

Lata Mangeshkar\'s Sisters Shared Emotional Stories On Her Birthday | लता  दीदी के जन्मदिन पर बहन मीना, ऊषा और आशा ने बताए इमोशनल किस्से, बोलीं- वे  हमारी मां जैसी हैं - Dainik
संगीत की दुनिया में बिताए 8 दशक

92 साल की लता ने 36 भाषाओं में कुल 50 हजार से ज्यादा गाने गए। जो अब तक गाए गए किसी भी गायक के लिए एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। फिल्मी दुनिया में 1960 से 2000 के बीच वो दौर भी आया जब लता जी के बिना फिल्मों में गाने की कल्पना करना मुश्किल था। वहीं उनके गानों की खास बात ये रहती कि वो हिट होने की गारंटी थी। साल 2000 के बाद से लताजी ने गाना कम कर दिया था। उनका आखिरी गाना डुन्नो वाय फिल्म में था जो साल 2015 में आई थी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *