कल मां सरस्वती की पूजा थी…आज मां सरस्वती का विसर्जन..लता जी की मौत की खबर सुनकर रो पड़े फैंस

Ranjana Pandey
2 Min Read

आज एक युग का अंत हो गया..एक सुहाना सफर खत्म हो गया…टूटे दिल की दवा वो राग…उस राग‍िनी ने हमेशा के लिए अपनी आंखें मूंद ली। स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने दुन‍िया को अलव‍िदा कह दिया है। रविवार की सुबह देश और हिंदी सिनेमा को स्तब्ध कर देने वाली ये खबर आई।

 

स्वर कोकिला ने 8 बज कर 12 मिनट पर अंतिम सांस ली। उनके शरीर के कई अंग खराब हो गए थे। उनके निधन की खबर सुन पूरे देश में मातम छा गया है। हर कोई उन्हें याद कर रहा है। ऐसे में ट्विटर पर फैंस भी ट्वीट्स करते हुए गायिका को याद कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा-‘कल मां सरस्वती की पूजा थी और आज मां सरस्वती का विसर्जन..आज मां ने अपने साथ हमारी दुनिया की सरस्वती को ले गई..ऐसी ही हम नहीं बोलते थे उनके गले में सरस्वती का वास है।’

लता जी पिछले 26 दिनों से आईसीयू में भर्ती थीं. कुछ दिन पहले ही डॉक्टरों ने यह जानकारी दी थी कि उनकी हालत अब ठीक है और वेंटिलेटर से हटा दिया गया है, लेकिन बीते शनिवार को एक बार फिर तबीयत बिगड़ने के बाद उन्‍हें वापस वेंटिलेटर पर श‍िफ्ट कर दिया गया था।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *