एक्टर अक्षय कुमार और कॉमेडियन कपिल शर्मा की अनबन की खबरें इस वक्त सुर्खियों में हैं। ऐसा कहा जा रहा था कि एक्टर अब अपनी आने वाली फिल्म बच्चन पांडे का प्रमोशन करने के लिए कपिल शर्मा के शो में नहीं जाने वाले हैं। ऐसा इसीलिए क्योंकि एक्टर कॉमेडियन से नाराज हैं। दरअसल हुआ था ये कि एक्टर के मना करने के बावजूद द कपिल शर्मा शो के मेकर्स ने पीएम नरेंद्र मोदी पर बनाए गए जोक को ऑनएयर कर दिया था। वहीं, अब इस पर कपिल शर्मा का रिएक्शन आया है। उन्होंने अपनी बात में कहा कि एक्टर उनके शो में आएंगे।
कपिल शर्मा ने इस बारे में एक पोस्ट लिखी है उसमे उन्होंने लिखा है कि मैंने अक्षय पाजी और मुझे लेकर मीडिया में कई तरह की बातें पढ़ी, देखी और दूसरों से सुनी हैं। लेकिन मैं एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि मैंने पाजी से बात कर ली है और सब सुलह कर लिया है। सब मिस कम्यूनिकेशन था। अब सब ठीक हो गया है। हम बहुत जल्द मिलकर बच्चन पांडे का एपिसोड शूट करेंगे। वह मेरे बड़े भाई हैं और वह मुझसे कभी भी नाराज नहीं हो सकते। थैंक यू।’
Dear friends,was reading all the news in media about me n Akshay paji, I have jus spoke to paji n sorted all this, it was jus a miss communication, all is well n very soon we r meeting to shoot Bachhan pandey episode. He is my big bro n can never be annoyed with me 😊thank you 🙏
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) February 8, 2022
आपको बता दें कि अक्षय कुमार अक्सर कपिल के शो में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए आते हैं। जितने भी शो अक्षय के साथ कपिल ने किए हैं उसकी टीआरपी का ग्राफ काफी ऊपर देखा गया है। ऐसे में अक्षय कुमार को नाराज करना शो के मेकर्स के लिए भी एक घाटे का सौदा होगा। आपको बता दें कि अक्षय कुमार अपना स्टैंड क्लियर रखते हैं। यदि उन्हें कोई चीज पसंद नहीं आई है तो वो सीधा मुंह पर बोल देते हैं।
ऐसा ही कुछ मामला तब सामने आया जब इस शो में पीएम मोदी को लेकर एक जोक बनाया गया था। जब इस बात की जानकारी अक्षय को लगी तो उन्होंने इसे ऑन एयर करने से मना किया लेकिन मेकर्स ने जोक को ऑन एयर किया। तब से अक्षय कपिल से नाराज हो गए।
साथ ही एक्टर राम सेतू, रक्षा बंधन, पृथ्वीराज, सेल्फी और सिंड्रेला जैसी कई फिल्मों में दिखाई देने वाले हैं। लास्ट टाइम अक्षय कुमार फिल्म अतंरगी रे में एक्ट्रेस सारा अली खान और धनुष के साथ काम करते हुए नजर आए थे।
वैसे इस खबर के बाद कहीं न कहीं अक्षय कुमार और कपिल शर्मा के फैंस को थोड़ी राहत जरूर मिली होगी। क्योंकि ऐसा माना जा रहा था कि इस किस्से के बाद दोनों के बीच दरार आ गई है, जिसे अब सुलझाना संभव नहीं है।