श्रद्धा ने आजी लता की पुरानी तस्वीर शेयर लिखा भावुक पोस्ट, ऐश्वर्या ने भी दी श्रद्धांजलि

Deepak Pandey
2 Min Read

लीजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर ने कई दशकों तक अपने फैंस को अपनी मधुर गायिकी से एंटरटेन किया। कई मधुर गाने गाये जो आज भी कानों को सुकून पहुंचाते हैं। लता दीदी के जाने से उनके परिवार में भी शोक का माहौल बना हुआ है। बहन आशा भोसले टूट चुकी हैं। तो वहीं श्रद्धा कपूर ने अपनी आजी के साथ अपने बचपन की तस्वीर शेयर की है।Lata And Shraddha Relation: लता मंगेशकर के जाने से श्रद्धा कपूर हुईं गमगीन,  एक्ट्रेस का हैं स्वर कोकिला के साथ गहरा नाता | Lata And Shraddha Relation:  Shraddha Kapoor is saddened by

श्रद्धा कपूर ने अपनी आजी के के साथ जो तस्वीर शेयर की है उसमें उन्हें स्कूल यूनिफार्म में देखा जा सकता है। श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा है- ‘मैं आपके साथ कीमती पलों को साझा करने के सम्मान को हमेशा संजो कर रखूंगी। मेरे सिर पर आपका हाथ, आपकी स्नेह भरी निगाहें, प्रोत्साहन के आपके प्यार भरे शब्द। आपकी सादगी, दिव्यता, उत्कृष्टता और अनुग्रह के लिए धन्यवाद। वास्तव में अब तक का सबसे महान हो! मैं आपसे प्यार करती हूं आजी’

श्रद्धा के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी लता जी के निधन पर उन्हें याद किया। ऐश्वर्या ने महान सिंगर की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-‘ शब्द नहीं समझ आ रहे… आपकी दिव्य आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना, लताजी… भगवान आपकी आत्मा को शांति दे, आपके लिए पूर्ण कृतज्ञता में और आपके आशीर्वाद… हमेशा के लिए।’

बता दें, लता मंगेशकर ने 92 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने अपने करियर में कई शानदार, अनगिनत नगमें गाये। ये गाने आज भी इनके फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे। सिंगर ने न सिर्फ देश में बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान और विदेश में भी अच्छे रिश्ते बनाये थे। उनकी गायिकी को दुनिया भर में याद और सलाम किया जायेगा।At A Loss For Words," Writes Aishwarya Rai Bachchan For Lata Mangeshkar

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *