मिलिए इंडिया के पहले डिजिटल भिखारी से, ऑनलाइन ही लेता हैं भीख- जाने इसके पीछे का कारण

Deepak Pandey
3 Min Read

कभी-कभी भिखारी का हुलिया देखकर लोगों को अंदाजा नहीं होता कि यह भिखारी इतना अमीर और एडवांस हो सकता है। कई बार तो ऐसा होता है जब भिखारियों के पास अकूत संपत्ति निकल आती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक भिखारी कैश ही नहीं बल्कि डिजिटल भीख भी मांगता है। राजू नाम का यह भिखारी इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है।No chutta, no worries': Meet Bihar's digital beggar Raju Prasad- The New Indian Express

दरअसल, बिहार के बेतिया रेलवे स्टेशन पर राजू भिखारी पिछले तीस साल से भीख मांग रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले राजू को अपना पेट पालने के लिए ही कड़ी मशक्क्त करनी पड़ती थी और किसी तरह वह कुछ पैसे जुटा पाता था लेकिन धीरे-धीरे राजू ने डिजिटल मीडियम के जरिए भीख मांगना शुरू कर दिया और देखते ही देखते वह फेमस हो गया।No change? no problem: Meet this digital beggar from India's Bihar state | India – Gulf News

राजू आसपास के कई शहरों में भीख मांगने लगा और उसके भीख मांगने का अंदाज इतना निराला है कि लोगों का ध्यान उसकी तरफ चला ही जाता है। वह लोगों से अब छुट्टे नहीं लेता बल्कि फोन पे, गूगल पे, पेटीएम जैसे डिजिटल माध्यमों से भीख मांगता है। राजू ने यह सब तब किया जब कई बार लोग यह कह देते थे कि उनके पास छुट्टे पैसे नहीं हैं, इसके बाद राजू ने बैंक में खाता खुलवाया। अब जब भी कोई राजू के सामने छुट्टे का बहाना बनाता है तो राजू तपाक से उन्हें डिजिटल पेमेंट देने का आग्रह करता है। राजू के इस तरीके को देखकर अब हर कोई हैरान है। वहीं कुछ लोग जो सच में भिखारियों की मदद करना चाहते हैं वो राजू को पैसा डिजिटल तौर पर दे देते हैं।No change? no problem: Meet this digital beggar from India's Bihar state | India – Gulf News

उनका कहना है कि हालांकि ज्यादातर लोग नगद ही पैसे देते हैं, लेकिन कुछ लोग बार कोड स्कैन करके खाते में भी पैसा ट्रांसफर करते हैं। राजू को बैंक खाता खोलने में भी काफी दिक्कतें हुई, इसके बाद उसने पीएम के डिजिटल इंडिया कैम्पेन से प्रभावित होकर उसने अपना खाता खुलवाया। उसकी राजनीति में भी दिलचस्पी है और वह लालू प्रसाद यादव का फैन है, वह कई बार उनसे मिल भी चुका है। फिलहाल राजू भिखारी इन दिनों अपने भीख मांगने के अंदाज से चर्चा में है। राजू के इस अंदाज से उसे पूरे बिहार ही नहीं देश में फेमस कर दिया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *