बॉडी शेमिंग पर भड़की काजल अग्रवाल ट्रोलर को सिखाया सबक, समांथा का भी मिला साथ

Deepak Pandey
4 Min Read

काजल अग्रवाल इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी एन्जॉय कर रही हैं और प्रेगनेंसी के दौरान बदलाव आना बहुत ही सामान्य बात है। हालांकि, फिर भी कुछ ऐसे लोग हैं जो इस बात को नहीं समझ पाते हैं और ट्रोल करने लग जाते हैं, खासकर तब जब बात किसी स्टार की आती है। दरअसल, हाल ही में कुछ ट्रोलर्स ने एक्ट्रेस को मोटा बोलते हुए उन्हें ट्रोल किया था और इस वजह से काजल को बिल्कुल अच्छा नहीं लगा और उन्होंने एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखी है।Kajal Aggarwal: काजल अग्रवाल कर रही हैं शादी की प्‍लानिंग, बताया कैसा होना  चाहिए पति - singham fame actress kajal aggarwal is planning for a wedding  soon | Navbharat Times

मेरा शरीर, मेरा काम, अपनी जिंदगी से मतलब रखें दूसरों की नहीं

काजल ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, मैं अपने जीवन में इस समय बहुत ही खूबसूरत समय का आनंद ले रही हूं, फिर चाहे वो मेरी जिंदगी हो, मेरा घर हो या फिर मेरा काम हो। साथ ही ऐसे वक्त में कुछ कमेंट्स / बॉडी शेमिंग मैसेज / मीम्स आदि से कोई मदद नहीं मिलती है। हमें एक दूसरे के प्रति सहानुभुति रखनी चाहिए और यदि आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो आपको अपनी जिंदगी जीनी चाहिए और दूसरों को उनकी जीने देनी चाहिए।Happy Birthday Kajal Aggarwal, See Actress Pics | Birthday Special काजल  अग्रवाल: क्रिकेटर पर आया था दिल, देखिए अनदेखी तस्वीरें... | Hindi News,  Bollywood News

काजल ने आगे लिखा, मैं यहां उन लोगों के लिए जो इसी तरह की परिस्थिति का सामना कर रहे हैं, अपने कुछ विचार रखना चाहती हूं जो इसे समझ सकें। प्रेगनेंसी के समय हमारे शरीर में काफी बदलाव होते हैं, जिसमें वजन बढ़ना भी शामिल है।Taran Adarsh shared Kajal Aggarwal upcoming project on Twitter | काजल  अग्रवाल को नहीं मिल रहा था शादी के बाद काम, आधी फीस पर साइन की पहली फिल्म !  - दैनिक भास्कर हिंदी

हार्मोनल बदलाव होने की वजह से हमारा पेट और ब्रेस्ट का साइज भी बढ़ता है क्योंकि हमारा शरीर खुद को नर्सिंग के लिए तैयार कर रहा होता है। कुछ महिलाओं के स्ट्रेच मार्क्स हो जाते हैं क्योंकि उनका शरीर बढ़ता है और कई बार हमारी त्वचा पर मुहासें हो जाते हैं। हो सकता है कि हमें ज्यादा थकान महसूस होने लगे या फिर अधिक मूड स्विंग हो। यदि हमारा मूड खराब होता है तो हो सकता है कि हमारे दिमाग में अपने शरीर को लेकर बुरे ख्याल आएं।
Red Hotness!] Kajal Aggarwal की रेड हॉट सिज़लिंग साड़ी तस्वीरें स्क्रीन को  हिट कर रही हैं, हाँ / नहीं? | IWMBuzz हिन्दी

उन्होंने आगे लिखा, साथ ही जन्म देने के बाद हो सकता है कि हमें वापस पहले जैसा होने में समय लगे या फिर हम शायद कभी भी वैसे ना दिख पाएं जैसे हम पहले दिखा करते थे और ये पूरी तरह से नॉर्मल है। ये बदलाव होना सामान्य है और जब हम अपने जीवन में इन सब चीजों का सामना कर रहे होते हैं, खासकर जब हम अपने परिवार में एक नन्हें छोटे इंसान के स्वागत करने का इंतजार कर रहे होते हैं तो हमें अबनॉर्मल महसूस करने कि या फिर खुद को एक बॉक्स में फिट करने की जरूरत नहीं है और अपने इस खूबसूरत समय में हमें अनकंफर्टेबल या फिर प्रेशरराइज महसूस नहीं कराया जाना चाहिए। हमें हमेशा ये याद रखना चाहिए कि एक नन्ही जान को दुनिया में लाने का प्रोसेस बहुत ही खूबसूरत होता है और ये किसी जश्न से कम नहीं होता है।Kajal Aggarwal leaves behind Samantha Ruth Prabhu as she crosses 20 million  followers on Instagram, expresses love and gratitude towards her 'trusted  20 million family' | Hindi Movie News - Bollywood - Times of India

काजल ने आगे ये भी बताया कि वह इन सब नकारात्मक विचारों का कैसे सामना करती हैं। उन्होंने लिखा, मैं उम्मीद करती हूं कि जो भी इस दौर से गुजर रहा है उनकी मेरे इस मैसेज से जरूर मदद हुई हो। मैं आप सभी को प्यार देती हूं। उनकी इस पोस्ट पर समंथा रूथ प्रभू ने भी सपोर्ट जाहिर किया और लिखा, तुम बहुत ही खूबसूरत हो और हमेशा रहोगी और हम समंथा की इस बात से पूरी तरह से सहमत हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *