एक्टर सोनू सूद लोगों के लिए एक मसीहा की तरह साबित हुए हैं। कोरोना से जुड़े पिछले दो सालों से वो लोगों की आगे बढ़कर मदद करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, उन्होंने एक बार फिर से इंसानियत की मिसाल पेश की है, जिसकी तारीफ अब लोग कर रहे हैं।
दरअसल पंजाब के मोगा जिले के शहर के कोटकपूरा बाईपास के पास एक सड़क हादसा हो गया। दो गाड़ियों के बीच में बुरी तरह से टक्कर हो गई। उस हादसे में एक शख्स घायल तक हो गया, जिसको खुद सोनू सूद उठाकर अपनी गोद में अस्पताल ले गए। ऐसा करके एक्टर ने उस शख्स की जान बचाई।
वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल
सोनू सूद के इस काम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये पूरी घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि कोटकपूरा बाईपास के पास के दो गाड़ियों की जबरदस्त टक्कर हो गई थीं।
हादसे के कुछ देर बाद ही एक्टर सोनू सूद वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने ये हादसा होता हुआ देखा। वो तुरंत ही गाड़ी को रोककर घायल शख्स की मदद करने के लिए पहुंच गए।
सोनू सूद के साथ वहां लोग जो मौजूद थे उनकी मदद लेकर पहले घायल शख्स को गोद में उठाकर गाड़ी से बाहर निकाला गया और फिर उसे अपनी गाड़ी में बैठकर एक्टर अस्पताल ले गए। जहां अब वो शख्स खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
सोनू सूद के इस काम की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं। सोनू सूद ऐसे एक्टर हैं जिनसे जनता अपनी परेशानी शेयर करती हुई नजर आती है। कोरोना के दौरान उन्होंने लोग की जमकर मदद की थी। उन्होंने हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश तक की थी।
इतना ही नहीं स्कूली बच्चे-बच्चियों को पढ़ाने के लिए वो साइकिल तक देते हैं। कभी वो जरूरतमंदों को दवाइयां पहुंचाते हैं। कोरोना की तीसरी लहर के वक्त भी उन्होंने इस बात का भरोसा दिलाया था कि वो हमेशा उनके साथ खड़े हैं।
Video:
View this post on Instagram