सोनू सूद फिर किसी के लिए बने मसीहा, रोड एक्सीडेंट में घायल शख्स को पहुंचाया हॉस्पिटल

Deepak Pandey
3 Min Read

एक्टर सोनू सूद लोगों के लिए एक मसीहा की तरह साबित हुए हैं। कोरोना से जुड़े पिछले दो सालों से वो लोगों की आगे बढ़कर मदद करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, उन्होंने एक बार फिर से इंसानियत की मिसाल पेश की है, जिसकी तारीफ अब लोग कर रहे हैं।Sonu Sood Saves Life of 19-Year-Old Boy After Car Accident on Punjab Highway –Watch Video

दरअसल पंजाब के मोगा जिले के शहर के कोटकपूरा बाईपास के पास एक सड़क हादसा हो गया। दो गाड़ियों के बीच में बुरी तरह से टक्कर हो गई। उस हादसे में एक शख्स घायल तक हो गया, जिसको खुद सोनू सूद उठाकर अपनी गोद में अस्पताल ले गए। ऐसा करके एक्टर ने उस शख्स की जान बचाई।

वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल

सोनू सूद के इस काम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये पूरी घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि कोटकपूरा बाईपास के पास के दो गाड़ियों की जबरदस्त टक्कर हो गई थीं।Sonu Sood, under scrutiny for tax evasion, breaks silence: 'Every rupee is awaiting its turn to save a precious life' | Bollywood - Hindustan Times

हादसे के कुछ देर बाद ही एक्टर सोनू सूद वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने ये हादसा होता हुआ देखा। वो तुरंत ही गाड़ी को रोककर घायल शख्स की मदद करने के लिए पहुंच गए।पंजाब:सोनू सूद ने बचाई युवक की जिंदगी, एक्सीडेंट के बाद अंदर फंसा था, खुद बाहर निकाला, हॉस्पिटल लेकर गए, Video | Punjab Actor Sonu Sood saved life of young man in Moga

सोनू सूद के साथ वहां लोग जो मौजूद थे उनकी मदद लेकर पहले घायल शख्स को गोद में उठाकर गाड़ी से बाहर निकाला गया और फिर उसे अपनी गाड़ी में बैठकर एक्टर अस्पताल ले गए। जहां अब वो शख्स खतरे से बाहर बताया जा रहा है।Every rupee in my foundation awaiting its turn to save a life: Sonu Sood | Business Standard News

सोनू सूद के इस काम की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं। सोनू सूद ऐसे एक्टर हैं जिनसे जनता अपनी परेशानी शेयर करती हुई नजर आती है। कोरोना के दौरान उन्होंने लोग की जमकर मदद की थी। उन्होंने हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश तक की थी।

इतना ही नहीं स्कूली बच्चे-बच्चियों को पढ़ाने के लिए वो साइकिल तक देते हैं। कभी वो जरूरतमंदों को दवाइयां पहुंचाते हैं। कोरोना की तीसरी लहर के वक्त भी उन्होंने इस बात का भरोसा दिलाया था कि वो हमेशा उनके साथ खड़े हैं।

 

Video:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *