थूक विवाद के बाद शाहरुख खान का पुराना वीडियो वायरल, पिता को बताया था सबसे युवा क्रांतिकारी

Deepak Pandey
3 Min Read

शाहरुख़ खान इन दिनों सोशल मीडिया ट्रोल्स की नज़रों में चढ़े हुए हैं और हाल के कुछ महीनों में उनके नाम से जुड़े बिना मतलब के विवादों की गिनती बढ़ गई है। और ऐसा ही कुछ हुआ जब हाल ही में शाहरुख़, स्वर्गीय लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार पर पहुंचे।

शाहरुख़ ने इस्लामिक रिवाज़ के हिसाब से लता जी के लिए दुआ पढ़ी और बुरे सायों से दूर करने के लिए उनपर फूंक भी मारी और इसके लिए उन्होंने अपना मास्क भी हटाया। अब हुआ ये कि सोशल मीडिया ट्रॉल्स ने इस अफवाह के साथ उनका ये वीडियो शेयर करना शुरू कर दिया कि उन्होंने लता जी के पार्थिव शरीर पर थूका।सोशल मीडिया में इस तरह की अफवाह फैलाई जा रही थी शाहरुख खान ने लता जी के फ्यूनरल में उनका अपमान किया है। आखिरी दर्शन के मौके पर शाहरुख पर लता मंगेशकर के शव पर थूकने का आरोप लगा है। ये सब बातें आग की तरह मीडिया में फैली । लेकिन इन तस्वीरों की हकीकत कुछ और ही है।Fact Check: Did Shah Rukh Khan 'spit' on Lata Mangeshkar's mortal remains? Here's the truth

जी हां! हम जानते हैं कि ये सोचना भी कितना बेहूदा है लेकिन अपने ही देश में रहने वाले दूसरे धर्म के रिवाजों से अनजान नफरती लोगों ने हकीकत में ऐसा किया। हालांकि, ऐसे घटिया लोगों की तादाद वाकई कम है और ये जल्द ही साबित हो गया जब हमारे-आपके जैसे लोगों ने इन नफरत लोगों को सही जवाब देना शुरू कर दिया। लेकिन फिर भी ये मामला काफी घटिया था। अब शाहरुख़ का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है।

1997 के इस इंटरव्यू में फरीदा जलाल के सामने बैठे शाहरुख़ बता रहे हैं कि उनके लिए ‘फ्रीडम ऑफ़ स्पीच का मतलब क्या है और देश के राजनीतिक माहौल के बारे में वो क्या सोचते हैं। कोरियोग्राफर और डांसर राघव जुयाल ने शाहरुख़ के इस इंटरव्यू का एक क्लिप इन्स्टाग्राम पर शेयर किया।  यहां देखिए शाहरुख़ के इस पुराने इंटरव्यू का वीडियो:

इसके बाद लोग इस इंटरव्यू के अलग-अलग हिस्से शेयर कर रहे हैं। इस इंटरव्यू में शाहरुख़ यह भी कह रहे हैं कि उनके पिता देश के सबसे युवा क्रांतिकारी थे और वो अक्सर उन्हें कहते थे कि ये जो आज़ादी हमें मिली है, उसे बहुत संभालकर रखा जाए।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *