बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से काफी कम वक्त में दुनियाभर में एक खास पहचान हासिल कर ली है। आलिया इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। वहीं, एक्ट्रेस इस समय फिल्म प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रही हैं।
आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। थिएटर में आने के लगभग 4 हफ्ते बाद इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज कर दिया जाएगा। फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले आउट हुआ था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। इसके बाद लोगों में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गयी है। वहीं, फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के मेकर्स और फैंस के लिए एक और खुशखबरी है। दरअसल, सेंसर बोर्ड ने फिल्म को हरी झंडी दे दी है। फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट मिला है लेकिन सेंसर बोर्ड ने चार सीन काटने के लिए कहा है।
इन सीन्स पर सेंसर बोर्ड की चली कैंची
सेंसर बोर्ड ने कथित तौर पर फिल्म के दो सीन और कुछ डायलॉग के वर्ड्स को बदलने के लिए कहा है। इनके अलावा सेंसर बोर्ड ने उस सीन में बदलाव करने के लिए कहा है जिसमें जवाहरलाल नेहरू का जिक्र है। सीन में जवाहरलाल नेहरू को गंगूबाई काठियावाड़ी के बालों में गुलाब लगाते हुए दिखाया गया है।
ये फिल्म गंगूबाई की जिंदगी को दिखाती है, जो काठियावाड़ से आती है और अंततः कमाठीपुरा की मैडम बन जाती है। यह ‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’ किताब पर आधारित है। चूंकि फिल्म में रेड लाइट एरिया की पृष्ठभूमि है, इसमें बोल्ड भाषा और दृश्य मौजूद हैं। लेकिन कुछ छोटे बदलाव के साथ सेंसर बोर्ड ने फिल्म को यूए सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है, और यह वास्तव में निर्माताओं के लिए एक बड़ी राहत है।
गंगूबाई मुंबई के कमाठीपुरा एरिया में अपना कोठा चलाकर उन लड़कियों की मदद करती थी जिन्हें पैसों की सख्त ज़रूरत होती थी। वहीं गंगूबाई इन लड़कियोंं के हक के लिए भी लड़ती थी। ये फिल्म उन्हीं के जीवन पर आधारित है।
फिल्म में अजय देवगन कथित तौर करीम लाला की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन के अलावा विजय राज, सीमा पाहवा और शांतनु माहेश्वरी जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है।
बताते चलें कि ये फिल्म पहले जनवरी में रिलीज होने वाली थी लेकिन आलिया भट्ट की दूसरी फिल्म ‘आर.आर.आर’ के क्लैश से बचने के लिए रिलीज डेट को टाल दिया गया था। हालांकि, ‘आर.आर.आर’ की भी जनवरी की रिलीज डेट पोस्टपोन हो गई थी और अब ये फिल्म 25 मार्च को रिलीज होगी।