काफी मेहनत के बाद फिल्मों में आफताब ने पाया मुकाम, एड देखकर डायरेक्टर ने दिया था काम

Deepak Pandey
4 Min Read

बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदसानी का कहना है कि डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने उन्हें कोला ड्रिंक के ऐड में देखने के बाद फिल्म ‘मस्त’ के लिए उन्हें अप्रोज किया और फिल्म के लीड रोल में उन्हें कास्ट किया था। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद भी उनका बॉलीवुड सफर आसान नहीं रहा क्योंकि वो ‘आउटसाइडर’ एक्टर थे और करियर बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे।Aftab Shivdasani reacts as Twitter user asks 'where is everyone from  Bollywood': 'At their homes, where they should be' | Bollywood - Hindustan  Times

कन्नड़ फिल्म में अफताब ने की थी एक्टिंग

गौरतलब है कि आफताब शिवदसानी बॉलीवुड के उन कलाकारों की लिस्ट में शामिल हैं जो बचपन से फिल्मों में लगातार काम कर रहे हैं, मगर उन्हें वह पहचान नहीं मिल सकी, जिसके वे हकदार थे। आफताब साल 1999 में आई फिल्म ‘मस्त’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में वह लीड एक्टर थे और उनके अपोजिट उर्मिला मातोंडकर थीं। यह फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी थी। बता दें कि आफताब को आखिरी बार 2021 की कन्नड़ फिल्म ‘कोटिगोब्बा 3’ में बड़े पर्दे पर देखा गया था। इसके अलावा वेब शो स्पेशल ऑप्स 1.5: द हिम्मत स्टोरी में भी में दिखाई दिए थे।Aftab Shivdasani: I would love to play a negative role again; it's a great  high- Cinema express

एड के लिए दिया था ऑडिशन

अब लंबे अरसे के बाद अफताब ने अपने बॉलीवुड डेब्यू से लेकर अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया और अपनी लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातों को खुलासा किया है। हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए आफताब ने कहा, चाइल्‍ड आर्टिस्‍ट और यंग लीड एक्टर का एक-दूसरे से कोई लेना-देना नहीं है। मैंने एक चाइल्‍ड आर्टिस्‍ट के तौर पर स्‍कूल के दिनों टीवी विज्ञापनों के लिए ऑडिशन दिया है। मुझे एक्‍ट‍िंग के साथ-साथ कैमरा भी पसंद था। अफताब आगे कहते हैं कि फिल्म में ‘मस्त’ में बतौर लीड एक्टर के तौर पर मुझे जो कास्ट किया गया था उसका कारण ‘कोला ड्रिंक ऐड’ रहा। जहां मुझे राम गोपाल वर्मा ने देखा था और फिर मुझे इसके लिए कास्ट किया गया था।”आफताब शिवदासानी ने कोरोना से जीती जंग, कहा- इस बीमारी का इलाज संभव-actor- aftab-shivdasani-tests-covid-19-negative – News18 हिंदी

कोला की एड में दिखे आफताब

आपको याद दिला दें कि आफताब ने कुछ साल पहले अपने फेसबुक पेज पर कोका कोला के विज्ञापन को साझा करते हुए कहा था, “इस विज्ञापन ने मेरी जिंदगी बदल दी। सदैव।” आपको ये भी बता दें कि जब अफताब को फिल्म ‘मस्त’ का ऑफर हुई थी तो वह 19 साल के थे। यह फिल्म उनके सुपरहिट रही, जिसके लिए उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू और मोस्ट प्रॉमिसिंग न्यूकमर जैसे कई अवॉर्ड मिले।Aftab Shivdasani revealed why had Ram Gopal Varma offer Mast movie to him -  Entertainment News India - आफताब श‍िवदासानी को इस एड की वजह से मिली थी  'मस्त' फिल्म, बोले-सही सलाहफिल्म में आफताब अपनी चॉकलेटी इमेज के कारण लोकप्रिय हो गए। इस फिल्म के बाद उन्हें फिल्म ‘कसूर’ में देखा गया, जिसमें उनका लुक बदला-बदला नजर आया। इस फिल्म के गंभीर किरदार में वे बिल्कुल फिट नजर आए। हाालांकि आगे बॉलीवुड में बने रहना और आगे बढ़ पाना उनके आसान नहीं था।Aftab Shivdasani: Then and now

किसी ने सही काम और फिल्म के लिए नहीं दी सलाह

इंटरव्यू में अफताब ने आगे कहा कि स्वीकार किया कि एक्टिंग में बने रहने और सफलता पाना आसान नहीं रहा क्योंकि मैं एक फिल्मी परिवार से नहीं हूं। इसलिए कोई मुझे सलाह नहीं दे रहा था या मुझे यह नहीं बता रहा था कि मुझे अपने करियर की प्लानिंग कैसे करनी चाहिए। इसके लिए जो भी फैसला करना था वो सब अपने दम पर करना था और मुझे इसका जरा सा भी पछतावा नहीं है। साथ ही, मैं इस बात से इनकार नहीं करूंगा कि यह आसान नहीं रहा है, क्योंकि सही बात ये है कि सही काम और फिल्में पाने के लिए काफी स्‍ट्रगल करना पड़ा है

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *