कोरोना वायरस महामारी में जब थिएटर बंद थे, तो OTT प्लेटफॉर्म को फलने-फूलने का मौका मिला। अब ऐसा पैटर्न बन गया है कि सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद फिल्में OTT पर आती हैं। यहां तक कि फिल्ममेकिंग से पहले ही फिल्म के डिजिटल राइट्स भारी-भरकम कीमत पर बिक जाते हैं। आज हम आपको उन आने वाली बड़ी फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिनके डिजिटल राइट्स करोड़ों रुपये में बिक चुके हैं।
1-लाइगर
इस सूची में पहला नाम ‘लाइगर’ का है। काफी समय से साउथ स्टार विजय देवरकोंडा इस फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उनके साथ अनन्या पांडे भी नजर आएंगी। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, इसके निर्माताओं ने अमेजन प्राइम वीडियो के साथ हाथ मिला लिया है। अमेजन प्राइम ने फिल्म को लगभग 60 करोड़ रुपये में खरीदा है। फिल्म पहले थिएटर में रिलीज होगी और उसके बाद निर्माता इसे OTT पर लाएंगे। 25 अगस्त को फिल्म थिएटर में आएगी।
2- डार्लिंग्स
आलिया भट्ट की फिल्म ‘डार्लिंग्स’ के स्ट्रीमिंग राइट्स नेटफ्लिक्स ने 80 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। यह फिल्म सीधे OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। इस साल गर्मियों में यह फिल्म सीधे OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। ‘डार्लिंग्स’ एक महिला केंद्रित फिल्म है और इस हिसाब से यह एक बड़ी डील है।शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी इस फिल्म का निर्माण कर रही है।
3- पठान
काफी समय बाद अभिनेता शाहरुख फिल्म ‘पठान’ के साथ वापसी कर रहे हैं। वह आखिरी बार 2018 में अपनी फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे।रिलीज होने से पहले ही उनकी फिल्म ‘पठान’ के डिजिटल राइट्स का सौदा हो चुका है। इस फिल्म को 200 करोड़ रुपये में दिग्गज स्ट्रीमिंग कंपनी अमेजन प्राइम वीडियो ने खरीद लिया है। थिएट्रिकल रिलीज के बाद यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर आने वाली है।
4- गहराईयां
‘गहराइयां’ सीधे अमेजन प्राइम वीडियो पर 11 फरवरी को रिलीज होगी। खबरों की मानें तो दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘गहराइयां’ के स्ट्रीमिंग राइट्स भी 80 से 85 करोड़ रुपये में बिके हैं। इस फिल्म में अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा की तिकड़ी नजर आएगी। इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर भी अहम भूमिका में हैं। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्देशक शकुन बत्रा हैं।
5- RRR
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ‘RRR’ के सैटेलाइट राइट्स 325 करोड़ रुपये में बिके हैं। फिल्म का निर्देशन एसएस राजामौली ने किया है। इस फिल्म के सभी भाषाओं के राइट्स बिक चुके हैं। इसे सबसे बड़ा डील माना जा रहा है। फिल्म में आलिया भट्ट, अजय देवगन, NTR जूनियर और राम चरण नजर आएंगे। फिल्म 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। थिएट्रिकल रिलीज के बाद यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर हिन्दी में आएगी।
6-‘टाइगर 3’
‘टाइगर 3’ को लेकर काफी समय से सलमान खान चर्चा में हैं। एक बार फिर सलमान और कैटरीना कैफ की जोड़ी इस फिल्म में नजर आएगी। ‘पठान’ की तरह इस फिल्म के डिजिटल राइट्स भी अमेजन प्राइम वीडियो ने हासिल कर लिए हैं। ‘टाइगर 3’ के स्ट्रीमिंग राइट्स 200 करोड़ रुपये में बिके हैं। सिनेमाघरों में आने के बाद सलमान की यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दर्शकों के सामने आएगी।