Sony Tv कर रहा हैं शक्तिमान को एक नये रूप में लांच – प्रोमो देखे

Deepak Pandey
2 Min Read

देसी सुपरहीरो ‘शक्तिमान’ को बड़े पर्दे पर देखना का भारतीय दर्शक बीते कई सालों से इंतजार कर रहे हैं। बीते कुछ वक्त में शक्तिमान फिल्म को लेकर कई खबरें सामने आईं, लेकिन पुख्ता तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया, लेकिन फैन्स को सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शन्स ने एक बड़ा तोहफा दिया है। शक्तिमान की फिल्म बन रही है और इसका एक धमाकेदार टीजर रिलीज किया गया है।

लॉकडाउन में रामायण के बाद, होगी शक्तिमान की वापसी ? Amid corona lockdown, Shaktimaan to return to television, know the truth? - Hindi Filmibeat

सोनी पिक्चर्स ने रिलीज किया वीडियो

दरअसल कुछ ही देर पहले सोनी पिक्चर्स इंडिया के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में अपकमिंग फिल्म शक्तिमान की कुछ झलकियां दिखाई गई हैं। प्रोमो को देखकर ये साफ समझ आ रहा है कि मुकेश खन्ना स्टारर शक्तिमान टीवी शो की तरह ही इस फिल्म में भी शक्तिमान एक पत्रकार के किरदार में नजर आएगा। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में इंडिया के सुपरस्टार नजर आएंगे।

आ रहा है देसी सुपर हीरो

वहीं बात इस टीजर की करें तो वीडियो में दिख रहा है कि एक बड़ा उल्कापिंड धरती की तरफ बढ़ रहा है। वहीं हवा में उड़ता एक शख्स काले रंग की ड्रेस में नजर आ रहा है। इसके बाद शक्तिमान की कुछ झलक दिखती हैं, जिस में उनकी ड्रेस के साथ ही चश्मा और कैमरा दिखता है। सोनी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कई सुपरहीरोज की भारत और पूरी दुनिया में सफलता के बाद, अब वक्त है हमारे देसी सुपरहीरो का।’

इंडियन सुपरहीरो शक्तिमान पर बनने जा रही फिल्म, तीन पार्ट में होगी रिलीज? - shaktimaan film in three parts will release mukesh khanna tmov - AajTak

मुकेश खन्ना बने थे शक्तिमान
याद दिला दें कि दूरदर्शन पर साल 1997 से 2000 तक के बीच शक्तिमान का प्रसारण हुआ था। शक्तिमान का किरदार मुकेश खन्ना निभाते दिखे थे। वहीं शो में मुकेश खन्ना, पंडित विद्याधर मायाधर ओमकारनाथ शास्त्री जी का भी किरदार निभाते थे, जो एक पत्रकार था।इसके साथ ही शो में वैष्णव महंत, ने गीता विश्वास का किरदार और सुरेंद्र पाल ने तमराज किलविश का किरदार निभाया था।

Video:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *