खबर है कि जल्द ही दूरदर्शन के सुपरहिट सीरियल ‘शक्तिमान’ पर फिल्म बनने वाली है। बीते दिन ही मेकर्स ने सीरियल ‘शक्तिमान’ का एक शानदार टीजर फैंस के साथ शेयर किया है। इस टीजर में शक्तिमान के चेहरे से पर्दा नहीं हटाया गया है। ऐसे में फैंस कयास लगाने लगे हैं कि कौन सा सितारा शक्तिमान बनने वाला है। फिल्म की बाकी कास्ट को लेकर भी फैंस की उत्सुकता बढ़ गई है। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको सीरियल ‘शक्तिमान’ की कास्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि बीते 25 सालों में काफी बदल गई है। हो सकता है कि फिल्म ‘शक्तिमान’ में इनमें से किसी सितारे को जगह मिल जाए।
शक्तिमान (Mukesh Khanna)
सीरियल ‘शक्तिमान’ में मुकेश खन्ना ने इस सुपरहीरो के रोल में जान डाली थी। मुकेश खन्ना अब 63 साल के हो चुके हैं। ऐसे में शक्तिमान बनना मुकेश खन्ना के लिए आसान काम नहीं होगा।
गीता विश्वास (Vaishnavi Mahant)
टीवी अदाकारा वैष्णवी महंत को सीरियल ‘शक्तिमान’ में गीता विश्वास बनने का मौका मिला था। आज के समय में वैष्णवी महंत मां के किरदारों में नजर आने लगी हैं हालांकि वैष्णवी महंत के चार्म में अभी भी कोई कमी नहीं आई है।
डॉ जैकाल (Lalit Parimoo)
डॉ जैकाल किलविश का सबसे वफादार आदमी था। किलविश के इशारे पर डॉ जैकाल नई-नई साजिशें रचता था। डॉ जैकाल का किरदार टीवी एक्टर ललित परिमू ने निभाया था। ललित परिमू का लुक बीते कुछ समय में काफी बदल गया है।
धुरंधर सिंह (Raju Srivastav)
टीवी के जाने माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने भी सीरियल ‘शक्तिमान’ में काम किया है। राजू श्रीवास्तव ने मुकेश खन्ना के शो में धुरंधर सिंह नाम के पत्रकार का किरदार निभाया था। इतना समय बीत जाने के बाद भी राजू श्रीवास्तव के लुक में खास बदलाव नहीं आया है।
तमराज किलविश (Surendra Pal)
टीवी एक्टर सुरेंद्र पाल ने तमराज किलविश बनकर लोगों को खूब डराया था। तमराज किलविश का अंधेरा कायम रहे… डायलॉग आज भी लोगों की जबान पर चढ़ा हुआ है। हालांकि अब तमराज किलविश बूढ़ा हो चुका है।
मेजर जय कुमार जनार्दन (Nawab Shah)
बॉलीवुड एक्टर नवाब शाह ने सीरियल ‘शक्तिमान’ के जरिए टीवी पर कदम रखा था। नवाब शाह ने इस शो में मेजर जय कुमार जनार्दन का रोल निभाया था। समय के साथ नवाब शाह और भी हैंडसम होते चले जा रहे है।
गीता विश्वास (Kitu Gidwani)
वैष्णवी ने कुछ समय बाद सीरियल ‘शक्तिमान’ को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद कीकू निडवानी ने गीता विश्वास को रोल प्ले किया था। कीकू निडवानी आज भी पहले की तरह काफी हसीन लगती हैं।