कच्चा बादाम गाने से फेमस हुए भुबन के साथ धोखाधड़ी! ऑफिशियल गाने के बदले नहीं मिला पैसा

Ranjana Pandey
3 Min Read

देश में इस वक्त बच्चे-बच्चे के मुंह पर ‘कच्चा बादाम’ गाना चढ़ा हुआ है। इस गाने से फेमस हुए मूंगफली बेचने वाले भुवन अब स्टार बन चुके हैं और उन्हें इस बात का एहसास तब हुआ जब उनके गांव में लोग उनसे मिलने के लिए आने लगे और उनके साथ फोटो और सेल्फी लेने लगे। इस बीच भुवन ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। दरअसल, भुबन बादायकर ने एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत में बताया है कि जब उन्होंने स्टूडियो में इस गाने को गाया तो उसके बदले के पैसे नहीं दिए गए।

ऑफिशियल सॉन्ग के नहीं मिले कोई पैसे
भुबन बताते हैं कि स्टूडियो में गाना गाने से पहले उनके साथ एक एग्रीमेंट हुआ था, जिसके मुताबिक प्रॉफिट का 60-40 हिस्सा होना था, लेकिन मुझे पैसा नहीं मिला है। भुबन ने कहा कि पैसे दिए जाएंगे, लेकिन अभी कुछ पता नहीं है कि कब दिए जाएंगे। भुबन बताते हैं कि गांव में अब जो लोग उनसे मिलने आते हैं, वो मुझे 500 रुपए से लेकर 3 हजार रुपए तक देकर जाते हैं। यू-ट्यूब वाले भी आकर कुछ-कुछ पैसे देकर जाते हैं, लेकिन स्टूडियो में जो वीडियो रिकॉर्ड हुआ था, उसका पैसा नहीं मिला है।

लोग पार्टी और पूजा कार्यक्रम में करते हैं आमंत्रित
भुबन आगे बताते हैं कि उनके ऑफिशियल सॉन्ग के बाद उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई है। लोग उन्हें अब पार्टी में बुलाते हैं, सरस्वती पूजा या फिर किसी पंडाल में उनको आमंत्रित किया जाता है और फिर वहां पर मुझसे वो गाना गाने को कहा जाता है। इसी के बदले उन्हें पैसे दिए जाते हैं।

फेमस होने से पहले 200 से 2500 रुपए दिन के कमाते थे भुबन
आपको बता दें कि भुबन फेमस होने से पहले मूंगफली बेचा करते थे, जहां वो ‘कच्चा बादाम’ गाना गाते थे। लोगों ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो बहुत वायरल हो गया। इसके बाद उनका ऑफिशियल गाना आया, जिससे वो और फेमस हो गए। ये गाना आने से पहले 50 साल के भुवन कच्चा बादाम बेचकर रोज के 200 से 250 रुपए कमाते थे और अपना गुजर बसर कर रहे थे, लेकिन अब उनकी लोकप्रियता से उनके परिवार के लोग काफी खुश हैं।

https://youtu.be/58CNG2IBnvw

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *